June 2023 में इन 5 Bikes की होगी धांसू एंट्री, Look देख होंगे दीवाने

5 Upcoming Bikes in June 2023: बाइक (Bikes) के शौकीनों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ कमाल की जानकारी। बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनियां अगले महीने काफी शानदार बाइक लॉन्च (Luxurious Bike Launch) करने जा रही है। इन बाइक के फीचर्स देख आप दीवाने हो जाएंगे। यह बाइक आपको काफी जमने वाली है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जून 2023 में लॉन्च होने वाली 5 सबसे बेस्ट बाइक्स के बारे में। इसके अलावा बाइक की कीमत और इसके फीचर्स भी बताएंगे।
ये है जून में लॉन्च होने वाली बेस्ट बाइक्स
1st Position: इस सूची में पहले स्थान पर है Royal Enfield Himalayan 450, यह बाइक केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर दे सकती है। इस बाइक के रोटरी किल स्विच के नीचे एक छोटा बटन है, इसका इस्तेमाल सर्कुलर डिस्प्ले पर मेन्यू को एक्सेस करने, मोड बदलने और ऑटोमेटिक रियर ABS को डीएक्टिवेट करने के लिए किया जाएगा। कंपनी अभी इस बाइक की टेस्टिंग ही कर रही है, इस बाइक को जून में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 373.6 CC का इंजन मिलता है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.96 लाख रुपये है।
2nd Position: इस सूची में दूसरे स्थान पर है TVS Fiero 125, यह बाइक उन्नत इंजन तकनीक के साथ आने वाली है। टीवीएस फिएरो 125 बाइक में एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। यह शक्तिशाली 125 सीसी इंजन के साथ, फिएरो 125 सुगम त्वरण और उत्कृष्ट ईंधन क्षमता प्रदान करता है। कीमत की बात करें तो, इस बाइक की कीमत 70 हजार से 80 हजार के बीच रहने वाली है।
3rd Position: इस सूची में तीसरे स्थान पर है Suzuki Burgman Electric, यह इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे बर्गमैन कंपनी की ओर से डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी फेसिया, मैक्सी स्टाइल बॉडी वर्क के साथ साइड पैनल्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क में दिया जाएगा। इसमें चार किलोवाट की मोटर लगी होगी, जो 18 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 44 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये होगी।
4th Position: इस सूची में चौथे स्थान पर है Harley Davidson LiveWire S2 Del Mar, इस बाइक में एक मिड-माउंटेड मोटर है, जो 184 lb-ft का टार्क पैक करने में सक्षम है। यह बाइक 3.1 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की गति पा सकती है। इस मोटर को एक बार चार्ज करने पर 177 किमी तक चल सकेगी। इसे चार्ज होने में सिर्फ 75 मिनट का समय लगता है। इस बाइक का वजन 195 किलोग्राम है। इस बाइक की कीमत 13.94 lakh रुपये है।
5th Position: इस सूची में पांचवें स्थान पर है Royal Enfield Scrambler 650, इस बाइक की फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में 650cc का पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 46.3 bhp की अधिकतम पावर और और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है। इस बाइक की कीमत 3.50 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें...June 2023 में लॉन्च होने वाले 5 बेस्ट Smartphone, देखें कीमत और फीचर्स
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS