10-15 हजार की रेंट में 5 बेस्ट 5G मोबाइल फोन, अक्टूबर में आने वाला है 5जी इंटरनेट, फटाफट कर लें चेक

10-15 हजार की रेंट में 5 बेस्ट 5G मोबाइल फोन, अक्टूबर में आने वाला है 5जी इंटरनेट, फटाफट कर लें चेक
X
5जी केवल 5जी मोबाइल फोनों में ही स्पीड के साथ चलेगा। 4जी फोनों में तो 5जी का महत्व ही नहीं रहेगा। अगर आप इन्हीं बातों के ध्यान में रखते हुए बजट में कोई 5जी फोन देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 से 15 हजार के बजट में बेस्ट पांच स्मार्टफोनों (Best 5G Phones) की जानकारी देंगे।

Best 5G Phones: सरकार देश में 5जी नेटवर्क (5G network) को लॉन्च करने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी भी पूरी हो चुकी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अक्टूबर के महीने तक देश में 5जी नेटवर्क की सेवाएं (5G network services) शुरु हो जाएंगी। यानी कुछ ही महीनों बाद आपके मोबाइल में भी 5जी इंटरनेट चलेगा। लेकिन जरुरी बात यह है कि 5जी केवल 5जी मोबाइल फोनों में ही स्पीड के साथ चलेगा। 4जी फोनों में तो 5जी का महत्व ही नहीं रहेगा। अगर आप इन्हीं बातों के ध्यान में रखते हुए बजट में कोई 5जी फोन देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 से 15 हजार के बजट में बेस्ट पांच स्मार्टफोनों (Best 5G Phones) की जानकारी देंगे।

मोटो G51 5G (Moto G51 5G)

मोटो कंपनी का G51 5G मोबाइल 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। मोबाइल में 13MP का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियल कैमरों का सेटअप 50MP + 8MP + 2MP मिलता है। मोबाइल 480 प्लस SoC प्रोसेसर के आता है। मोबाइल की कीमत मात्र 12,249 रुपए है।


पोको M4 प्रो 5G (Poco M4 Pro 5G)

अगर आप 15,000 की रेंज में 5जी मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो पोको M4 प्रो की 5G सीरीज आपके लिए बेस्ट रहेगी। कंपनी इस मोबाइल को 3 स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च करती है। इसके साथ आपको 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और 50MP+ 8MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5000mah की बैटरी लगी है, यानी एक बार चार्ज में दिनभर चल जाएगा। पोको M4 प्रो 5G का 4GB + 64GB वैरियंट 12,499 रुपए, 6GB + 128GB वैरियंट 14,499 रुपए और 8GB + 128GB वैरियंट 16,499 रुपए की कीमत में मिलेगा।


रियलमी नार्जो 30 5G (Realme Narzo 30 5G)

अगर आप रियलमी के फोनों को चाहने वाले हैं तो आपके लिए रियलमी नार्जो 30 5G बेस्ट फोन हो सकता है। कंपनी इस फोन को 6.5 इंच की स्क्रीन के 90HZ डिस्प्ले के साथ निकालती है। मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर मिलता है। मोबाइल में 5000mah की पॉवरफुल बैटरी लगी है। कैमरा (48MP) भी शानदार है। यह मोबाइल 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के वैरियंट के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमश 14,999 और 16,999 रुपए है।


रेडमी नोट 10T 5G (Redmi Note 10T 5G)

इस मोबाइल में मीडिया टेक डायमेंनसिटी 700 SoC प्रोसेसर और 5000mah की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मोबाइल में 48-mp ट्रिपल रियर कैमरा है। इसके 4GB + 64GB वैरियंट की कीमत 11,999 और 6GB + 128GB वैरियंट 13,999 रुपए है।


सैमसंग गैलेक्सी M13 5G (Samsung Galaxy M13 5G)

सैमसंग 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ M13 5G मोबाइल लेकर आता है। इसमें MTK D 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। 5MP फ्रंट कैमरा और बैक में डुअल कैमरा 50MP+2MP मिलता है। इस मोबाइल की कीमत 13,999 रुपए है।



Tags

Next Story