इन बेस्ट Android TV की है बाजारों में डिमांड, घर पर ही मिलेगा थिएटर जैसा मजा

इन बेस्ट Android TV की है बाजारों में डिमांड, घर पर ही मिलेगा थिएटर जैसा मजा
X
Best Android TV: क्या आपको भी एक जबरदस्त टीवी की तलाश है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा टीवी आपके लिए बेस्ट है, तो टेंशन नहीं लें हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट एंड्रॉइड टीवी की लिस्ट।

Best Android TV: पहले के समय में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करते थे। समय के साथ टेक्नोलॉजी (Technology) बढ़ती गई। फिर कलर टीवी आया और अब स्मार्ट टीवी से लेकर QLED, OLED Android जैसे कई तरह की टीवी आ गए हैं। ऐसे में लोग जल्दी से समझ नहीं पाते की कौन सा टीवी बेस्ट रहेगा। अगर आप Android TV लेना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर विकल्प है।

अगर आप टेलीविजन का सही चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो एंड्रॉइड टीवी (Android Tv) की इस लिस्ट पर आप एक नजर जरूर डाल सकते हैं। इसमें Redmi से लेकर Sony जैसे ब्रांड के टीवी हम आपके लिए लेकर आए हैं। जो साइज, डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के मामले में दमदार हैं।

बेस्ट एंड्रॉइड टीवी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट टीवी की बात करें, तो यह आपको सिर्फ इंटरनेट (Internet) का मजा ही नहीं देते, बल्कि सिनेमा हॉल वाला फील देते हैं। इन्हें आपने एक बार खरीद लिया, तो मजा आ जाएगा। तो चलिए आपको एंड्रॉइड टीवी की इस लिस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

रेडमी 32 इंच एंड्रॉयड टीवी

इस लिस्ट में 32 इंच के साथ आने वाला Redmi Android TV शामिल है, जो आपको कम दाम में मिल रहा है। ब्लैक कलर के इस टीवी में आपको धमाकेदार फीचर्स मिल जाते हैं, जो एक अच्छा ऑप्शन भी है। इस स्मार्ट टीवी में आप ओटीटी प्लेटफार्म का आनंद भी ले सकते हैं। वहीं, इसका रिजॉल्यूशन 1366x768 का है, जो एचडी क्वालिटी में मिलता है। वहीं, रेडमी 32 इंच एंड्रॉयड टीवी की कीमत 13,999 है।

टीसीएल 40 इंच एंड्रॉयड टीवी

इस एंड्रॉइड टीवी की 40 इंच की स्क्रीन साइज है। यह TCL Android TV भी काफी कमाल का विकल्प है। यह आपको 920x1080 की रिजॉल्यूशन और 60 हेटर्स के रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाता है। वहीं, इसमें 20 वाट का साउंड आउटपुट भी आपको मिलता है। इस टीसीएल स्मार्ट टीवी को लोगों ने बहुत पसंद किया है और टीसीएल 40 इंच एंड्रॉयड टीवी का मार्केट दाम 19,999 है।

एसर 43 इंच एंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी टीवी

यह ब्लैक कलर के 43 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले Acer TV है। यह 4K अल्ट्रा एचडी एंड्रॉइड स्मार्ट एलईडी टीवी काफी कमाल का है। अगर आपका रूम छोटा है, तो आप इसे खरीद सकते हैं और भारत में सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉइड टीवी में आपको बढ़िया साउंड क्वालिटी मिलती है, जो एक सिनेमा हॉल का मजा देता है। इस एंड्रॉइड टीवी के स्पेशल फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट भी मिलता है। जहां बाजारों में एसर एंड्रॉयड टीवी की कीमत 22,999 है।

एमआई 50 इंच स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी

यह स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी डुअल बैंड Wi Fi की कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसे घर या ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि आपको पैरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड, 300 प्लस फ्री लाइव चैनल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, तो अगर आप भी एक बेहतरीन टीवी की खोज कर रहे हैं। तो आप यह टीवी खरीद सकते हैं। यह एंड्रॉइड टीवी ग्रे कलर में मिल रहा है। इस एमआई एंड्रॉयड टीवी की मार्केट प्राइस 38,999 है।

Also Read: Amazon Great Freedom Festival Sale प्राइम मेंबर्स के लिए शुरु, जानें बेस्ट ऑफर्स

सोनी ब्राविया 55 इंच एंड्रॉयड टीवी

सोनी की बहुत अच्छे ब्रांड में गिनती होती है। इसके टीवी मार्केट में आते ही तेजी से बिक जाते हैं। इस स्मार्ट टीवी में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको गूगल प्ले, वाइस सर्च और एप्पल एयरप्ले जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं। वहीं, अमेजन के माध्यम से आप कम दाम में खरीद सकते हैं। यह 55 इंच में एंड्रॉयड टीवी आता है, जो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यह सोनी ब्राविया एंड्रॉयड टीवी अमेजन ऐप्स पर इसकी कीमत 57,990 है।

Tags

Next Story