ये 3 हैं देश की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक, कीमत 60 हजार रुपये से भी कम!

भारतीय ऑटो बाजार में कम्यूटर सेगमेंट की बाइक की काफी मांग रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये शानदार माइलेज, कम कीमत और अपनी खासियत के कारण इस सेगमेंट की बाइकों बहुत पसंद किया जाता है। इनमें शुरुआत से ही हीरो और बजाज (Hero and Bajaj Bike's) का नाम मशहूर रहा है। इन दोनों ही कंपनियों ने अपनी कई शानदार बाइकों को लॉन्च किया है जो अधिकतर लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इनमें कुछ ऐसी भी बाइक हैं जो कीमत के मामले में काफी कम है और माइलेज के मामले में बेहतरीन मानी जाती है। आज हम आपको तीन ऐसी बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 60 हजार रुपये से भी कम हैं, आइए आपको देश की टॉप 3 बाइकों के बारे में बताते हैं...
हीरो एचएफ 100
हीरो की एचएफ 100 (Hero HF 100) बाइक का लुक एचएफ डीलक्स की तरह लगता है, लेकिन कीमत के मामले में ये कम है। हीरो एचएफ 100 में 97.2cc का सिंगल सिलिंडर इंजन है, जोकि 8.36पीएस पावर और 8.05एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये 70 से 75 कीलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है। कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली का एक्स शोरूम प्राइज 49,400 रुपये है।
बजाज सीटी100
बजाज सीटी100 (Bajaj CT 100) में 102cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर का इंजन है, जो 7.5बीएचपी पावर और 8.34एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके माइलेज की बात करें तो 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। कंपनी ने अपने एंट्री लेवल बाइक CT100 की कीमत में 1,498 रुपये कम किया है। इसका एक्स-शोरूम, दिल्ली का प्राइस 49,152 रुपये है।
बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina 100) दो वेरिएंट में मौजूद है। इसमें 102cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन है। ये 7.9PS पावर और 8.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें लंबी सीट और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी है। इसके अलावा सेमी डिजिटल एनालॉग कंसोल भी है। बात करें कीमत की तो ये 52,915 से 54,669 रुपये है। ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS