अब नहीं पड़ेगी CCTV की जरूरत, घर की निगरानी के लिए ये 5 Smartphone Apps हैं मददगार!

अब नहीं पड़ेगी CCTV की जरूरत, घर की निगरानी के लिए ये 5 Smartphone Apps हैं मददगार!
X
Best Home Surveillance Apps: ऐसे लोग जो अपने घर से बाहर रहते हैं या फिर घर में सीसीटीवी लगाकर पूरे दिन नजर रखना चाहते हैं तो उनके लिए ये मोबाइल ऐप्स काम के हो सकते हैं। आइए आपको इन ऐप्स के बारे में बताते हैं।

आजकल न सिर्फ शहरों में बल्कि गांव में भी सीसीटीवी कैमरा देखा को मिलता है। जहां पहले के समय में केवल दुकानों व ऑफिस में कैमरे लगाए जाते थे। वहीं, अब घरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने लगे हैं। हालांकि, इन्हें लगाना आसान बात नहीं है क्योंकि महंगे आने के साथ ही लगाए रखने के खर्चों को भी बढ़ाते हैं। ऐसे में जो लोग अपने घर में सीसीटीवी लगाना चाहते हैं वो भी पैसों के कारण इसे नहीं लगवा पाते हैं। वहीं, अगर हम आपको कहें कि बिना खर्चे के अब आप अपने घर में 24*7 निगाहें रख सकते हैं तो? यानी कि अब आप अपने सिर्फ मोबाइल फोन से घर में निगरानी रख सकते है।

जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स लेकर आए हैं जो आपके घर में चौबिस घंटे नजर रख सकते हैं। ऐसे लोग जो अपने घर से बाहर रहते हैं या फिर घर में सीसीटीवी लगाकर पूरे दिन नजर रखना चाहते हैं तो उनके लिए ये मोबाइल ऐप्स काम के हो सकते हैं। आइए आपको इन ऐप्स के बारे में बताते हैं...

ये हैं वो 5 मोबाइल ऐप्स

1. मैनीथिंग (Manything) - इस ऐप के जरिए आप अपने पुराने फोन को सीसीटीवी बना सकते हैं। ऐसा फोन लें जिसमें कैमरा अच्छा हो और वो वाई-फाई को भी सपोर्ट करता हो। अब इस फोन में मैनीथिंग नामक एप को डाउनलो़ड कर लें। ये एप एकदम मुफ्त है और ये आपको कुछ अजीब दिखने, गति या ध्वनि का पता लगाने पर अलर्ट भेजता है। इसमें कैप्चर लाइव स्ट्रीम को आप काफी क्लियर देख सकते हैं।

2. सर्बेरस पर्सनल सेफ्टी (Cerberus Personal Safty)- इस एप के जरिए आप अपने परिजन या दोस्तों को अपना रियल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके द्वारा मिले गए लोकेशन को ब्राउचर मैप से भी ट्रैक किया जा सकता है, जिससे परिजन या दोस्त को इस्तेमाल करने के लिए इसे एप को इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा।

3. प्रोटॉन वीपीएन (ProtonVPN) - ये भी एक निगरानी रखने वाला एप है। बिना बैंडविड्थ सीमा के आप प्रोटॉन वीपीएन एप का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं। ये एप गतिविधि को ट्रैक या रिकॉर्ड नहीं करता है। इसका काम सुरक्षा और गोपनीयता पर अधिक ध्यान केंद्रित करना है।

4. ट्रैवल सेफ (TravelSafe) - ये एक ऐसा एप है जो दुनिया भर में सभी आपातकालीन सेवाओं पर जानकारी सूचीबद्ध करता है। इसकी मदद से आपातकालीन स्थिति को जाना जा सकता है और उस पर त्वरित पहुंच हो सकती है। इस एप में चिकित्सा, पुलिस और अग्नि सेवाओं आदि के संपर्क नंबर भी होते हैं और तो और इसमें यात्री के घर के लिए दूतावास भी शामिल है। ये एप खासतौर पर विदेश रह रहे लोगों के लिए है।

5. Ava-24/7 Accessibility- ये एक खास तरह का एप है जो उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें सुनने में कठिनाई होती है। इसके जरिए सामने वाले की बोली गईं बातें स्क्रीन पर दिखी जा सकती है। ये आपकी या अन्य किसी के द्वारा बोली गईं बोलों को पहचान सकता है।

Tags

Next Story