Work From Home में इंटरनेट की ना लें टेंशन, यहां जानें हाई स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स, घर पर ही आएगी ऑफिस जैसी Speed

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति भयानक रूप लेती जा रही है। खासकर बड़े राज्यों जैसे मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 70 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि अधिकतर राज्यों में सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है लेकिन अभी पूरी तरीके से लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। लेकिन देश में जैसे हालात इस घातक बीमारी की वजह से पैदा हो रहे हैं उससे लगता है कि सरकार को और कड़े निर्देश लागू करने पड़ सकते हैं। ऐसे में कई ऑफिसिस में भी एहतियात के तौर पर स्टाफ को घर से काम (Work From Home) करने का आदेश दिया जा चुका है। अब घर पर काम करने में आसानी तो होती है मगर कभी कभी धीमा नेट (Slow Net) आपके काम करने में बाधा उत्पन्न कर देता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको ऐसे ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लगाने के बाद आपको ऑफिस जैसी इंटरनेट की स्पीड घर बैठे मिलेगी और आपके काम करने में कोई बाधा नहीं आएगी।
हम आपके लिए 5 ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान्स लेकर आए हैं जिसमें आपको ज्यादा डेटा और टॉप स्पीड मिलेगी-
1. BSNL- स्पीड की बात करें तो बीएसएनएल BSNL की इंटरनेट स्पीड पहले नंबर पर आती है। BSNL का प्लान 449 रुपये का है। इसमें आपको 30Mbps की स्पीड मिलती है और कुल 3300 जीबी डेटा मिलता है।
2. Excitel- हाई स्पीड में Excitel के नेट की कोई पकड़ नहीं है। Excitel का ब्रॉडबैंड प्लान है। यहां आपको सिर्फ 399 रुपए में बेहतरीन प्लान मिल रहा है जहां 100Mbps की स्पीड दी जा रही है। लेकिन इसके लिए आपको एक साल का Subscription लेना होगा।
3. Airtel Xtream- एयरटेल के नेटवर्क के बारे में तो आप जानते ही होंगे। एयरटेल का ब्रॉडबैंड प्लान Airtel Xtream है जिसकी कीमत 499 रुपए है। इस कीमत में आपको 40Mbps की स्पीड मिलती है। वहीं इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
4. Jio Fiber- ब्रॉडबैंड में चौथे नंबर पर जियो फाइबर (Jio Fiber) आता है। 399 रुपए के जियो के इस प्लान में ग्राहक 30Mbps की स्पीड का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं इसके साथ ओटीटी फायदे भी मिलते हैं।
5. Reliance jio- पांचवा प्लान भी जियो का ही है। जियो फाइबर के 699 रुपए के प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिलती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS