Laptops under 40000: लैपटॉप खरीदने में हो रहा कंफ्यूजन, ये हैं 40000 रुपये की रेंज में 5 बेस्ट ऑप्शन

Best Laptops Under 40000: किसी भी ग्राहक के लिए लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल सा काम हो जाता है। अक्सर काफी ज्यादा कंफ्यूजन होता है कि कॉन्फ़िगरेशन क्या-क्या होनी चाहिए, कौन सा जनरेशन सही रहेगा, रैम क्या होनी चाहिए और भी तरह-तरह की बातें। आपकी इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिए 40000 रुपये की रेंज में उपलब्ध कुछ बेस्ट लैपटॉप को लेकर आए हैं।
एक बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आप 40000 रुपये तक में एप्पल मैकबुक, AMD लैपटॉप तो नहीं खरीद सकते हैं। अगर आप अपने ऑफिस के नॉर्मल काम इंटरनेट, एक्सेल और ईमेल ब्राउज करना, बेसिक काम और फिल्में देखने के लिए एक लैपटॉप खोज रहे हैं, तो यहां कुछ अच्छे विकल्प हैं। इस रेंज में आप 10वीं/11वीं जनरेशन के इंटेल CPU, SSD स्टोरेज और कम से कम 8GB RAM वाला लैपटॉप की उम्मीद रख सकते हैं।
Realme Book
अगर आप बेहतर डिस्प्ले और बैटरी का लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, तो 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ रियलमी बुक स्लिम एक बेहतरीन विकल्प है। एलसीडी डिस्प्ले 2K क्यूएचडी रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है और पोर्ट विकल्प भी अच्छे हैं।
लैपटॉप में दो स्पीकर, एक बैकलिट कीबोर्ड, 256GB SSD स्टोरेज और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 1.38 किग्रा वजन वाला यह लैपटॉप ले जाने में काफी हल्का है। आप रियलमी बुक को फ्लिपकार्ट से 35990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
Asus Vivobook Ultra 14
आसुस वीवोबुक अल्ट्रा 14 11th-Gen Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ आता है। लैपटॉप 8GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ है। यह रोजमर्रा के काम के लिए एक अच्छी डिवाइस है। असूस वीवोबुक अल्ट्रा 14 काफी पोर्टेबल है और इसमें फुल-एचडी रेजोल्यूशन के साथ 14 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। पोर्ट चयन अच्छा है और यूजर्स को एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। लैपटॉप को 39990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
HP 14s
लैपटॉप का खासतौर पर HP 14s प्रोडक्टिविटी फोकस्ड यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और लैपटॉप में एलेक्सा सपोर्ट भी है। इसमें Asus Vivobook Ultra 14 जैसा ही प्रोसेसर है। यहां फायदा यह होगा कि यूजर्स को भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सर्विस मिलेगी। इसके अलावा लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी और लाउड स्पीकर शामिल हैं। भारत में HP 14s की कीमत 37990 रुपये है।
Infinix X1 Slim
Infinix इस सेगमेंट में स्लीक डिज़ाइन लैपटॉप है। यूजर्स को 10वीं जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर मिलता है, जो इस कीमत के लिए अच्छा है। इसमें 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज भी है। यह 14 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले और बेहद हल्के डिजाइन के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप की कीमत 37990 रुपये है।
Lenovo Ideapad Slim 3
अगर आप टाइपिंग के मकसद से लैपटॉप देख रहे हैं, तो लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 शानदार विकल्प हैं। लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 में 14 इंच का डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। भारत में लैपटॉप की कीमत फ्लिपकार्ट पर 37990 रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS