Mileage Bikes: ये हैं देश की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेंगी इतने KM

Top 5 Mileage Bikes in India: पेट्रोल के आसमान छूते रेट्स को देख लोग आजकल सबसे पहले बाइक की माइलेज (bike mileage) ही चेक करते हैं। अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदने से पैसों की अच्छी बचत होती है। ऐसे में अगर आप भी बेस्ट माइलेज वाली बाइक (best mileage bike) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बनाई गई है। इस खबर में हम आपको भारतीय ऑटोबाजार (Indian auto market) में उपलब्ध 5 सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स (5 highest mileage bikes) के बारे में बताने जा रहे हैं।
TVS Sports: माइलेज के मामले में टीवीएस की बाइकों का कोई मुकाबला नहीं। लिस्ट की पहली बाइक भी टीवीएस स्पोर्ट ही है। इस बाइक में 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है। टीवीएस स्पोर्ट्स के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइज 66542 रुपये है। कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में बाइक 70 km की दूरी तय करती है।
Bajaj Platina 110: लिस्ट की दूसरी बाइक 67115 रुपये की एक्स शोरूम प्राइज में आने वाली बजाज प्लेटिना 110 है। बाइक में 115cc सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7000 rpm पर 8.4 bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है। दावा है कि बजाज प्लेटिना 70 kmpl की माइलेज देती है।
Bajaj Platina 100: अगली बाइक भी बजाज कंपनी से है। बजाज प्लेटिना 100 में BS6 मानक वाला 102cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.8 bhp और 8.34 Nm का टार्क आउटपुट जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 72 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 52733 रुपये है।
Bajaj CT 100: माइलेज के मामले में बजाज सीटी 100 बेस्ट है। बाइक में 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। बजाज की यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है। बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 59041 रुपये है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Honda SP 125: लिस्ट की आखिरी बाइक 124cc का BS6 इंजन के साथ आती है, जिससे 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm टॉर्क जेनरेट की जा सकती है। होंडा एसपी 125 बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइज 86826 रुपये है। इस बाइक की माइलेज 65 kmpl है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS