Jio vs Airtel vs Vi: क्या आप भी हर दिन 2GB और 3GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान की तलाश में?

भारत में टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारतीय एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध है। ये तीनों ही कंपनियां एक दूसरे को अपने प्लान से टक्कर देती है। ऐसे लोग जिन्हें हर दिन ज्यादा डेटा मिलने वाला प्लान (Best Data plans) चाहिए तो वो खास प्लान का चयन कर सकते हैं। आज हम आपको इन तीनों कंपनी द्वारा दिए जाने वाले 2GB और 3GB डेली डेटा प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कि Jio, Airtel और Vi में से कौन सबसे सस्ता और अच्छा प्लान दे रहा है...
रिलायंस जियो के हेवी डेटा प्लान्स
जियो के 499 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें हर दिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। 28 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में Disney+ Hotstar मोबाइल OTT प्लेटफॉर्म का सालाना फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही जियो ऐप को फ्री में यूज करने का एक्सेस भी मिलता है।
जियो का एक खास प्लान और है जिसमें यूजर्स को 3GB प्रतिदिन डेटा मिलता है। 601 रुपये का ये प्लान 28 दिनों की वैधता में आता है। इसमें हर दिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ ही 6GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाता है। साथ में Disney+ Hotstar मोबाइल OTT प्लेटफॉर्म और जियो ऐप को फ्री में यूज करने का एक्सेस भी मिलता है।
भारतीय एयरटेल के हेवी डेटा प्लान्स
बात करें अगर भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) के हेवी डेटा प्लान्स की तो ये कंपनी अपने यूजर्स को 499 रुपये और 599 रुपये के हेवी डेटा प्लान्स देती है। इसके 499 वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 मैसेज की सुविधा दी जाती है। साथ में Disney+ Hotstar मोबाइल OTT प्लेटफॉर्म और Wynk Music तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ में मोबाइल एडीशन अमेजोन प्राइम वीडियो का फ्री ट्रायल भी मिलता है। 499 रुपये में मिलने फायदा आपको 599 रुपये में भी मिलेंगे, लेकिन डेटा जीबी ज्यादा हो जाएगा। इस 599 में आपको 3GB का डेटा मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया के हेवी डेटा प्लान्स
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अन्य कंपनी की तुलना में 28 दिन की वैधता वाले 2GB डेटा प्लान को सस्ता दे रहा है। मात्र 359 में रोजाना 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जबकि, जियो और एयरटेल का ये खासियत वाला प्लान 499 रुपये का है। हालांकि, वोडा अपने यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान नहीं करता है। वीआई अपने यूजर्स को इस प्लान में बिंज ऑल नाइट और वीकेंड रोल ओवर की सुविधा देता है।
जबकि, वोडा आइडिया के 601 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar मोबाइल OTT प्लेटफॉर्म के वार्षिक सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को 16GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाता है। इसमें भी यूजर्स को बिंज ऑल नाइट और वीकेंड रोल ओवर की सुविधा मिलती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS