Year Ender: साल 2022 में इन 5 स्मार्टफोन ने बटोरी सुर्खियां, जानें आखिर क्या है इनमें खास

Best smartphone 2022: कुछ ही दिनों के बाद हम साल 2022 को बॉय-बॉय (bye bye 2022) कहने जा रहे हैं। हर सेक्टर की तरह स्मार्टफोन बाजार (smartphone market) में भी इस साल एक से बढ़कर एक डिवाइस को पेश किया गया। एप्पल (Apple), गूगल (Google) समेत कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। आइए आज की खबर में हम आपको साल 2022 के 5 बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन (5 best premium smartphones 2022) के बारे में बताते हैं।
iPhone 14
साल 2023 में सबसे ज्यादा चर्चा एप्पल की लेटेस्ट आईफोन 14 सीरीज की रही। Apple ने नॉच डिस्प्ले और mini फोन सीरीज़ को छोड़ दिया और अपने iPhone 14 Pro सीरीज़ के साथ 'dynamic island' लॉन्च किया। इसके अलावा लेटेस्ट सीरीज में कंपनी ने क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट नेविगेशन की शुरुआत भी की, जोकि मार्केट में अभी तक नहीं आई थी। iPhone 14 Pro और 14 Pro Max मार्केट में एप्पल के सबसे शक्तिशाली और एडवांस फीचर्स वाले फोन हैं। पहली बार Apple ने 12MP सेंसर की जगह 48MP का मुख्य लेंस इस्तेमाल किया।
Samsung Galaxy S22 Ultra
सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा सबसे अच्छा नॉन-फोल्डेबल स्मार्टफोन है। फोन के कई फीचर्स आईफोन 14 को भी मात देती हैं। यदि आप Android पसंद करते हैं तो गैलेक्सी S22 अल्ट्रा से बेहतर कोई स्मार्टफोन नहीं है क्योंकि यह हमेशा iOS की तुलना में अधिक अनुकूलन योग्य होगा। स्मार्टफोन 6.8 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है।
Google Pixel 7
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस साल Google ने Pixel 7 और 7 Pro फ्लैगशिप फोन मार्केट में पेश किए। 120Hz डिस्प्ले के साथ, AI ट्रिपल-लेंस कैमरा सिस्टम, कीमत, फीचर्स के चलते स्मार्टफोन Apple और Samsung को टक्कर देता नजर आता है। अगर आप बेहतर डिजाइन, स्क्रीन, कैमरा, बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Google Pixel 7 के लिए जा सकते हैं।
Nothing Phone (1)
नथिंग के स्मार्टफोन की मार्केट में अच्छी डिमांड देखने को मिली है। स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर, औसत कैमरा सेटअप के साथ नथिंग फोन (1) आता है, बावजूद इसके हमने इसे लिस्ट में शामिल किया है। इसके पीछे की वजह है, स्मार्टफोन का शानदार लुक और कम कीमत। कॉन्फ़िगर ग्लिफ़ LED इंटरफ़ेस फोन के बैक ग्लास में दिखाई देता है। जोकि स्मार्टफोन को काफी स्टाइलिश और प्रीमियम बनाता है। फोन देखने में आईफोन की तरह दिखता है।
OnePlus 10T 5G
साल 2022 वनप्लस के नाम रहा है। OnePlus ने इस साल OnePlus 10 Pro और OnePlus 10T 5G फोन का मार्केट में उतारा। दोनों स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड OxygenOS प्रोसेसर पर काम करते हैं। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 4800mAh बैटरी को 150W सुपर फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS