खरीदना चाहते हैं सस्ता और अच्छा Air Conditioner तो ये रहे भारत में 20 हजार रुपये से कम कीमत के AC!

खरीदना चाहते हैं सस्ता और अच्छा Air Conditioner तो ये रहे भारत में 20 हजार रुपये से कम कीमत के AC!
X
आज हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले एयर कंडीशनर के बारे में बताने वाले हैं। आइए आपको कीमत के साथ एसी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताते हैं...

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और सूरज का तापमान इतना ज्यादा हो गया है कि बिना एसी-कूलर (AC under 20000) के तो गुजारा ही नहीं है। पंखा तो मानों चलने पर भी गर्मी को कम करने में बेअसर है। ऐसे में हम सभी एसी (Air Conditioner) की ओर अपना रूख करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसकी मदद से कमरे में ठंडक (Best Window AC) बनी रहती है। वहीं, बढ़ती डिमांड के चलते मार्केट में तरह-तरह के एसी आ चुके हैं जिनकी कीमत और फीचर्स भी अलग-अलग होते हैं। जिसके चलते हमारे लिए समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा एसी (Split AC Under 20000) खरीदना एक अच्छा चयन हो सकता है।

अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए एसी (Best AC under 20000 in India) की तलाश में है जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ हो तो आपकी यहां तलाश शायद खत्म हो सकती है। दरअसल, आज हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले एयर कंडीशनर के बारे में बताने वाले हैं। आइए आपको कीमत के साथ एसी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताते हैं...

विंडो एसी

अगर आप विंडो एसी खरीदना चाहते हैं तो वोल्टास का 0.75 टन कैपेसिटी का एसी खरीद सकते हैं। दो स्टार के साथ आने वाले इस विंडो एसी की शुरुआती कीमत भारत में 18,990 रुपये है। डस्ट फिल्टर के साथ आने वाला ये विंडो एसी वारंटी में उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल, कंप्रेसर पर 5 साल और कंडेनसर पर 1 साल तक की वारंटी मिलती है।

स्प्लिट एसी

वहीं, अगर आप स्प्लिट एसी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये भी आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में सकता है। हुंहई का 1.5 टन स्प्लिट एसी आपको 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल सकता है। ये एक 3 स्टार (HSE53.GR1-QGE) स्प्लिट एसी है।

3 स्टार वाला एसी

इस लिस्ट में ब्लू स्टार का विंडो एसी भी शामिल है। जोकि 0.75 टन कैपेसिटी के साथ आता है। 3 स्टार रेटिंग वाले इस वींडो एसी की कीमत भारत में 20 हजार रुपये से शुरू है।

Tags

Next Story