देसी टीके के भी कम हुए रेट, भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन की कीमत घटाई, अब इतने में लगेगा टीका

देसी टीके के भी कम हुए रेट, भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन की कीमत घटाई, अब इतने में लगेगा टीका
X
भारत में पूरी वयस्क आबादी को कोविड वायरस का टीका लगाने का अभियान शुरू होने से पहले हैदाराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज से एक तिहाई घटा कर 400 रुपये करने की घोषणा की।

नई दिल्ली। देश में देसी टीके के दाम कंपनियों ने घटाने शुरू कर दिए हैं। कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के बाद अब भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने भी अपनी कोवैक्सीन की कीमत घटाने का ऐलान किया है। भारत में पूरी वयस्क आबादी को कोविड वायरस (Corona Virus) का टीका लगाने का अभियान शुरू होने से पहले हैदाराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन (Covaccine) का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज से एक तिहाई घटा कर 400 रुपये करने की घोषणा की। यह देश की दूसरी वैक्सीन विनिर्माता है जिसने अपने टीके की दर कम की है। इससे पहले पुणे की सीरम इंस्टीट्यूअ आफ इंडिया (Serum Institute Of India) ने अपनी वैक्सीन का दाम राज्यों के लिए एक चौथाई कम किया था। इन कंपनियों की की इस बात के लिए व्यापक आलोचना हो रही थी कि उन्होंने केंद्र को अपना टीका 150 रुपये की दर से बेचा है और राज्यों तथा निजी क्षेत्र के लिए ऊंचे दाम रख रही है। भारत बॉयोटेक ने शनिवार को राज्यों और निजी क्षेत्र के लिए अपने टीके की कीमत कम्रश: 600 और 1200 रुपये प्रति डोज (खुराक) रखने की घोषणा की थी।

कंपनी ने ताजा घोषणा में कहा है कि स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष विशाल चुनौती को देखते हुए, हमने राज्य सरकारों को टीका 400 रुपये प्रति डोज की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। कंपनी ने देश में इस समय महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर चिंता जतायी है। उसने कहा है कि 'हम वैक्सीन की कीमत के मामले में पारदर्शी दृष्टिकोण रखते हैं। इसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहायता से बनाए गए उत्पाद और बीएसएल-3 मानक वाली विनिर्माण सुविधाओं (देश में अपने किस्म की पहली) और नैदानिक परीक्षणों की कई गहन प्रक्रियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है। ' इससे पहले,सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्ड वैक्सीन का मूल्य राज्य सरकारों के लिए 25 प्रतिशत घटा कर 300 रुपये कर दिया। भारत में पहली मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका दिए जाने की घोषणा की गयी है।

Tags

Next Story