Big Bachat Dhamaal: कम बजट में खरीदें बेहतरीन स्मार्टफोन, कहीं आप मिस ना कर दें ...

Big Bachat Dhamaal: कम बजट में खरीदें बेहतरीन स्मार्टफोन, कहीं आप मिस ना कर दें  ...
X
बिग बचत धमाल का फायदा उठाना चाहते है तो आज इस सेल का आखिरी दिन है। इसी सेल में एक सस्ते स्मार्टफोन्स भी शामिल है। और आपका बजट 5 हजार रुपये है, तो हमारे पास आपके लिए कुछ कमाल के मोबाइल ऑप्शन्स हैं।

शॉपिंग ऐप्स पर सेल तो हर साल ही लगती है। अब ऐसे में फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 3 जून से चल रही बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल का आज यानी 5 जून को आखिरी दिन है। इस तरह की सेल में आपको हर प्रकार का समान देखने को मिलता और आप इसे काफी सस्ते दाम में खरीद भी सकते है। अब आप चाहे बात करे घरेलु उपकरण (Home Appliances) की या फिर एक नए स्मार्टफोन की इस बिग बचत धमाल में आपको सब कुछ काफी सस्ते भाव में मिल जाता है।

अगर आप भी इस बिग बचत धमाल का फायदा उठाना चाहते है तो आज इस सेल का आखिरी दिन है। इसी सेल में एक सस्ते स्मार्टफोन्स भी शामिल है। और आपका बजट 5 हजार रुपये है, तो हमारे पास आपके लिए कुछ कमाल के मोबाइल ऑप्शन्स हैं। आइए अब नजर डालते हैं, इन सस्ते स्मार्टफोन्स पर...

1. Vivo T1 5G:- Vivo के 16,990 रुपये के इस 5G स्मार्टफोन का पेमेंट अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट (Credit) या डेबिट (Debit) कार्ड से करते हैं तो आप एक हजार रुपये बचा सकते हैं और पुराने स्मार्टफोन के बदले में इसे खरीदकर 12,500 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस तरह, ये फोन आपको लगभग 3,490 रुपये में मिल सकता है।

2. Poco M3 Pro 5G:- 16,499 रुपये के इस 5G स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 825 रुपये की छूट मिलेगी। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आप 12,500 रुपये का डिस्काउंट और ले सकेंगे। कुल मिलाकर, इस फोन को आप 3,174 रुपये में खरीद सकते है।

3. Samsung Galaxy F23 5G:- Samsung का यह 128GB स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन वैसे 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पर ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को एक हजार रुपये की छूट मिल जाएगी और अपने पुराने फोन के बदले में इसे खरीदकर 12,500 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। Samsung का यह फोन आपको मात्र 3,499 रुपये में मिल सकता है।

4. Infinix Zero 5G:- 17,999 रुपये के इस 5G स्मार्टफोन पर आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं। किसी भी बैंक के कार्ड को यूज करके आप 2 हजार रुपये बचा सकते हैं और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आपको 800 रुपये की छूट और मिल जाएगी। एक्सचेंज ऑफर से आप 12,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस तरह, ये फोन 2,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5. Redmi Note 10T 5G:- Redmi के 5G स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन इसे खरीदते समय अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदते हैं तो आप 11,250 रुपये तबिग बचत धमालक बचा सकते हैं। इस तरह आप इस फोन को केवल 749 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं।

Tags

Next Story