भारत में शुरू हुई BMW G 310 RR की प्री-बुकिंग, 15 जुलाई को होगी लॉन्च जानिए फीचर्स, कीमत और....

बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) इंडिया देश में अपनी सबसे किफायती फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल पेश करने के लिए कमर कस रही है। बिल्कुल-नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर (BMW G310 RR) भारतीय बाजार में 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च की जाएगी। और इसके लिए प्री-बुकिंग भी अब शुरू हो गई है।
आने वाली 15 जुलाई को BMW G310 RR की कीमत का खुलासा किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू मोटरेड (BMW Motorrad) ने इस बजट स्पोर्ट्स बाइक का नया टीजर जारी कर दिया है, जिसमें पता चलता है कि यह टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) पर बेस्ड हो सकती है और यह फुल्ली फेयर्ड बाइक है।
आईए अब बात करते है BMW G310 RR के फीचर्स की:-
वीडियो के मुताबिक इस स्पोर्ट्स बाइक में डुअल शार्क फिन एलईडी टेललाइट के साथ ही क्लिप ऑन हैंडलबार हैं। इसमें Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर भी लगे होंगे। वहीं इसका रियर और फ्रंट लुक काफी हद तक टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसा है। बीएमडब्ल्यू (BMW) की इस अपकमिंग बाइक में अडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फॉर्क के साथ ही अडजस्टेबल रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर लगे हैं।
साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस टीएफटी डिस्प्ले होगा। वहीं इसमें आपको Rain, Urban, Sport और Track जैसे 4 राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे और इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 312.2cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 34bhp की पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर (BMW G310 RR) को 3 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में पेश किया जा सकता है। स्वामित्व में आसानी के लिए, बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज जीरो डाउन पेमेंट, रु.3,999 से कम ईएमआई, और अधिक जैसे लाभों के साथ एक पूर्ण पैकेज भी दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS