BMW ने लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक, सिर्फ इतने रुपये में हो सकती है आपकी

BMW ने आज भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी बाइक BMW G 310 RR को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी दो बाइक उतार चुकी है। एक BMW G 310 R और दूसरी BMW G 310 GS। BMW Motorrad की G 310 RR बाइक काफी हद तक TVS अपाचे RR 310 का रीबैज वर्जन लगती है। इसके साथ ही कंपनी ने G 310 R का 2022 वेरिएंट भी लॉन्च किया है। चलिए जानते है इन बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में।
अगर BMW की अपडेटेड बाइक G 310 R की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 2.7 लाख रुपये तक हो सकती है। ये बाइक मौजूदा मॉडल की तुलना में 5,000 रुपये तक महंगी है। वहीं अगर BMW 310 RR की कीमत की बात की जाए तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 2.85 लाख रुपये है। वहीं अगर BMW G 310 RR के लुक की बात की जाए तो ये बाइक दिखने में ही काफी शानदार है। इस बाइक को TVS अपाचे RR 310 के समान ही ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एंटी होपिंग क्लच, रिवोल्यूशन काउंटर, चेन ड्राव, LED फ्लैश टर्न इंडीकेटर, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, 5-इंच TFT इन्फो फ्लैट स्क्रीन मिलती है। इस स्क्रीन में आपको कई मोड मिलेंगे। जिन्हें राइडर आपने हिसाब से चेंज भी कर पाएगा। स्क्रीन पर राइडिंग किलोमीटर, मैक्सिमम स्पीड, राइडिंग मोड, टेम्परेचर, डिक्लेरेशन समेत कई जानकारियां मिलेंगी। बाइक में 17 इंच के काले रंग के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
BMW G 310 RR फीचर्स और इंजन
BMW G 310 RR बाइक में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो करीब 37 bhp की पावर और 28 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।। तो वहीं बाइक के इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 6 स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। BMW की इस बाइक में आपको 4 राइडिंग मोड देखने को मिलते है। जहां ट्रैक और स्पोर्ट मोड में बाइक की टॉप-स्पीड 160Km/h होगी। तो वहीं, रेन और अर्बन मोड में इसकी टॉप-स्पीड 125Km/h है। अब गर इसके फीचर्स की बात करे तो BMW ने आपने राइडर की सुरक्षा के लिए 310 RR के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाया है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट ब्रेक मिलता है। वहीं बाइक के टायर की बात करे तो इसका फ्रंट टायर 110/70 R 17 और बैक टायर 150/60 R 17 का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS