BMW 2 Gran Coupe Launch : बीएमडब्ल्यू ने भारत में उतारी ब्लैक शैडो एडिशन, हैरान कर देने वाले फीचर्स, जानिए कीमत

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 42.3 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए सात दिसंबर से बेचा जाएगा। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है। यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
ये हैं इसके दमदार फीचर्स
लग्जरी कारमेकर कंपनी ने इस कार के फीचर्स के बारे में बताया। यह ब्लैक शैडो दो-लीटर डीजल इंजन और 190 hp के आउटपुट का निर्माण करता है जिससे यह केवल 7.5 सेकंड में 0 -100 किमी/घंटा से तेज हो जाता है। हाई-ग्लोस शैडो लाइन पैकेज के साथ 2.5 लाख रुपये के साथ BMW 'M' पार्ट के पैकेज की सुविधा उपलब्ध होगी हैं। इस कार कि एक्सटीरियर मॉडल में ब्लैक एक्सटिरियर मिरर कैप्स के साथ हाई-ग्लॉस ब्लैक मेश-स्टाइल M फ्रंट ग्रिल दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS