भारत में लॉन्च हुई BMW की ये शानदार कार, फीचर्स और कीमत जानकर आप भी कहेंगे वाह!

भारत में लॉन्च हुई BMW की ये शानदार कार, फीचर्स और कीमत जानकर आप भी कहेंगे वाह!
X
BMW M4 Competition xDrive: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव कार को पेश किया है।

भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू कार (BMW India) काफी चर्चित रहती है। इसकी सभी कारों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। वहीं, कंपनी ने अपनी एक ओर कार भारत में लॉन्च कर दी है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव (BMW M4 Competition xDrive) कार को पेश किया है। जिसके बाद ये कंपनी की भारत में 10वीं कार मानी जा रही है, जो हाई-परफॉर्मेंस एम प्रोडक्ट कहलाया जा रहा है। ये नई कार बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज की डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है। आइए आपको BMW M4 Competition xDrive के बारे में विस्तार से बताते हैं...



क्या है कीमत और रफ्तार

BMW M4 Competition xDrive की एक्स शोरुम शुरुआती कीमत 1.43 करोड़ रुपये है। इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स का इंजन मौजूद है। जोकि 501bhp और 650Nm टार्क जनरेट करता है। इसके चारों पहियों को पावर देने के लिए इसे 8-स्पीड M Steptronic से जोड़ा गया है। अगर बात करें गाड़ी के रफ्तार की तो ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

BMW M4 Competition का लुक और खासियत


बात करें अगर नई BMW M4 Competition के लुक की तो ये देखने में एम मॉडल की जैसी है। इसे आधुनिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ डेली ड्राइव के तौर पर प्रैक्टिकल भी बनाया गया है। इसमें 440 लीटर का एक उदार बूट स्पेस है। टायर्स की बात करें तो इसके पिछली ओर 20-इंच के 275/35 ZR19 और 285/30 ZR20 टायर्स हैं। जबकि, अगले के हिस्से में 19 इंच के एम लाइट-अलॉय व्हील्स हैं।


इस कार में लेजरलाइट और एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई है। BMW M4 Competition xDrive में रूफ को कार्बन-फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक (CFRP) से एरोडायनेमिकली कस्टमाइज फिन है। साथ ही इसे एक रियर स्पॉइलर और दो जोड़ी एग्जॉस्ट टेलपाइप से बनाया है।

BMW M4 Competition xDrive के फीचर्स


अगर बात करें न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव के फीचर्स की तो इसमें एम्बिएंट लाइट, एलईडी इंटरनल लाइट अरेंजमेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाई-फाई स्पीकर सिस्टम भी है। इसमें स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो 12.3 इंच का है। जबकि, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का है। इसे वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें आईड्राइव कंट्रोलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील क्रंटोलर भी है।

Tags

Next Story