BMW X3 M40i मई में होगी लॉन्च, यहां देखें चौंकाने वाले फीचर्स और कीमत

BMW X3 M40i मई में होगी लॉन्च, यहां देखें चौंकाने वाले फीचर्स और कीमत
X
BMW X3 M40i: मई महीने में बीएमडब्ल्यू (BMW) की कार लॉन्च होने जा रही है। यह कार तबाही मचाने वाली है, इस कार का नाम BMW X3 M40i है। इस कार की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग के लिए ग्राहकों को 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। यहां देखें कीमत और फीचर्स...

BMW X3 M40i ; बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) ज्यादातर लोगों की पसंद होती है। लोगों को ये कार चलाने में बेहद ही कंफर्टेबल और लुक में भी बेहतर लगता है। ऐसे में बीएमडब्ल्यू कंपनी (BMW Company) भी ग्राहकों के प्रति अपने फर्ज को निभाते हुए लोगों के लिए एक के बाद एक धमाकेदार कार लॉन्च करते रहती है। बता दें कि मई महीने में बीएमडब्ल्यू कंपनी एक और कार लॉन्च करने जा रही है। यह कार तबाही मचाने वाली है, इस कार का नाम BMW X3 M40i है। हालांकि इस कार की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग के लिए ग्राहकों को 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। इस कार को मई में ही लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए आज आपको बताते हैं BMW X3 M40i की फीचर्स और इसकी कीमत।

लिमिटेड संख्या में कार उपलब्ध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई एक्स ड्राइव परफॉर्मेंस भारत में बहुत ही लिमिटेड संख्या में उपलब्ध होगी। इस कार को सीबीयू रूट के जरिए देश में लाया जाएगा। यह कार इसके रेगुलर मॉडल का स्पोर्टियर वर्जन है। X3 M40i में बड़े एयर डैम के साथ अग्रेसिव फ्रंट और रियर बंपर दिए जाते हैं। साथ ही, इस कार में डुअल-एग्जॉस्ट टिप्स के साथ बड़े M स्पोर्ट डुअल-टोन अलॉय व्हील भी मिलने वाला है। वहीं, अन्य कॉस्मेटिक अपग्रेड में एम-स्पेशल ओआरवीएम और ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल के साथ ब्लैक स्पीयर और ब्रुकलिन ग्रे कलर में उपलब्ध है।

यहां देखें कार की फीचर्स

इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर में कार्बन-फाइबर ट्रिम्स (Carbon-Fiber Trims) के साथ सेंसटेक ब्लैक इंटीरियर थीम मिलने वाला है। हालांकि इसका डैशबोर्ड लेआउट रेगुलर X3 जैसा ही रहेगा। इस कार में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन मिलने वाला है। इसमें 20-इंच एम स्पोर्ट व्हील, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एडेप्टिव एम सस्पेंशन, एक्स ड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और एम स्पोर्ट ब्रेक मिलेगा।

बता दें कि इस कार के पावरट्रेन में एक 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, ये इंजन M340i सेडान से में भी मिलता है। हालांकि, इस इंजन को 355 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए बनाया गया है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जोकि चारों को पहियों को पावर देने का काम करता है। बीएमडब्ल्यू कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जानें कार की कीमत

बता दें कि बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में X3 डीजल के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए थे। एक्स3 एक्स ड्राइव 20डी एक लाइन की एक्स शोरूम कीमत 67.5 लाख रुपये है, वहीं एक्स3 एक्स ड्राइव20डी एम स्पोर्ट की कीमत 69.9 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू एक्स 3 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है, जो 190 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने दावा किया है कि नई X3 केवल 7.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Tags

Next Story