मोबाइल से Chinese App अनइंस्टॉल करने पर यहां मिल रहे बादाम काजू, लोगों की लगी लाइन

लद्दाख बॉर्डर पर चीन और भारत के बीच चल रही तनातनी को लेकर देश के लोगों में काफी गुस्सा है। इतना ही नहीं लोग अब चीनी प्रॉडक्ट्स का बॉयकोट कर रहे हैं। इसबीच ही गुजरात में कुछ अलग तरह का ही विरोध देखने को मिला है। यहां के मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स (Chines apps) को अन इंस्टॉल (Unintsall) करने पर 250 ग्राम काजू बादाम का पैकेट दिया जा रहा है। जिसका वीडियो अब तेजी वायरल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के आणंद जिले के पेटलाद में खरीद बिक्री संघ ने फैसला लिया कि (Chinese App) चाइनीज ऐप के अन इंस्टॉल करने पर 250 ग्राम ड्राय फ्रूट दिया जाएगा। इसका पता लगते ही मौके पर युवाओं की भीड लग गई। लोगों ने अपने मोबाइल से टिकटॉक से लेकर बिगो समेत कई चाइनीज एप्लिकेशन अनइंस्टॉल और डिलिट कर दी। जिसके बदले में ड्रॉय फ्रूट ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब यहां टिकटॉक समेत अन्य मोबाइल ऐप अन इंस्टॉल कर ड्रायफ्रुट का पैकेट ले जाने वालों की लाइन लगी हुई है। यहां से ड्रायफ्रूट लेने वाले शख्स ने दावा किया कि चीनी एप्लिकेशन हेलो, टिकटोक जैसी एप्लिकेशन अन इंस्टॉल करने पर यहां ड्रॉय फ्रूट देने का नियम बनाया गया है।
चीनी ऐप की रेटिंग से लेकर डाउनलोड की संख्या में आई गिरावट
भारत में तेजी से पॉपुलर हुए चीनी ऐप टिकटॉक ऐप के डाउनलोड में चीन से हुई तनातनी के बाद गिरावट आई है। इतना ही नहीं टिकटॉक से लेकर हेलो, बिगो, लाइव और पबजी जैसे ऐप को लोग अब बाय बाय कर रहे हैं। यही वजह है कि भारत में सबसे ज्यादा यूज़र बेस रखने वाले TikTok के डाउनलोड में अप्रैल के मुकाबले मई में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं इसमें लगातार गिरावट जारी है। इसके साथ ही मई की तुलना जून में TikTok के डाउनलोड में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS