BSNL 5G Launch: बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी 5जी सर्विस

BSNL 5G Launch: बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी 5जी सर्विस
X
जल्द ही BSNL यूजर्स को भी हाई स्पीड वाले 5जी नेटवर्क चलाने का मौका मिलेगा। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल 5जी लॉन्च की तारीख बताई है।

BSNL 5G Launch Date: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की 5जी सर्विस (BSNL 5G service) लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL 2024 में 5G सेवाएं शुरू करेगी। वर्तमान में टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ही देश में 5जी सर्विस (5G service) प्रोवाइडर हैं।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा, बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क शुरू करने के लिए टीसीएस (TCS) और सी-डॉट (C-DOT) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को चुना है, जिसे अनुबंध के तहत ऑर्डर देने के लगभग एक साल के भीतर 5G में बदला जाएगा। वैष्णव ने ओडिशा में जियो और एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, बीएसएनएल 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगा। पूरे ओडिशा में दो साल के भीतर 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी। भुवनेश्वर और कटक में 5जी सेवाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने 26 जनवरी से पहले राज्य में 5जी सेवाएं शुरू करने का वादा किया था।

दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 2022-23 में ओडिशा में दूरसंचार सेवाओं के लिए कुल 5600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और विश्व स्तर की संचार सुविधाओं के लिए पूरे राज्य में 5000 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इस मौके पर दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी सेवाओं के लिए 100 टावर भी समर्पित किए हैं।

Tags

Next Story