BSNL का दिवाली धमाका, इन Plans पर मिलेगा 3GB ज्यादा डेटा

BSNL Diwali 2023 Bonanza Offer: दिवाली पर बीएसएनएल (BSNL) कंपनी अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है। टेलीकॉम कंपनी ने मौजूदा रुपये पर अतिरिक्त डेटा देने की घोषणा की है। 251 के वाउचर रिचार्ज प्लान पर एक्स्ट्रा डेटा भी उपलब्ध करा रही है। आप 251, 299 और 398 के रिचार्ज पर अतिरिक्त डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते है।
दरअसल, बीएसएनएल ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर यूजर्स को इस दिवाली ऑफर के बारे में जानकारी दी है। यूजर्स को अतिरिक्त डेटा तभी मिलेगा, जब यूजर्स का नंबर बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप (BSNL Self-care app) या पोर्टल का उपयोग करके ही रिचार्ज किया गया हो। बीएसएनएल ने 251 रुपये के रिचार्ज पर 3 जीबी अतिरिक्त डेटा की घोषणा की है। यह जिंग के साथ प्लान के साथ आने वाले 70GB डेटा के अतिरिक्त आता है। 252 रुपये का रिचार्ज वाउचर 28 दिनों के लिए वैध है, इसके बाद अतिरिक्त डेटा भी समाप्त हो जाएगा।
299 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 3GB फ्री डेटा
इसके अलावा 299 रुपये के रिचार्ज वाउचर के साथ टेलीकॉम कंपनी ने 3GB और फ्री डेटा देने की घोषणा की है। अतिरिक्त डेटा बोनस को केवल बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप का उपयोग करके अनलॉक किया जा सकता है। 299 रुपये का रिचार्ज प्लान पहले से ही 3 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रति दिन और 30 दिनों की वैधता के लिए असीमित स्थानीय और एसटीडी वॉयस कॉल के साथ आता है।
Celebrate Diwali with #BSNLSelfCareApp and get 3GB extra data for voucher ₹299. Enjoy unlimited browsing, streaming, and sharing this #FestiveSeason.#RechargeNow: https://t.co/KUu7rPO1F5 (For NZ, EZ& WZ), https://t.co/5AAj1chxOo (For SZ)#BSNL #BSNLDiwaliBonanza #G20India pic.twitter.com/i0Zda4tbHA
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 3, 2023
398 के रिचार्ज पर मिल रहा 3 जीबी अतिरिक्त डेटा
398 वाउचर पर 3 जीबी के अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान पर पूरी वैधता के लिए 120 जीबी डेटा के साथ असीमित एसटीडी और स्थानीय वॉयस कॉल प्रदान करता है। वाउचर 30 दिनों के लिए वैध है और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ आता है।
Let #BSNL illuminate your phone this #Diwali!
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 4, 2023
Recharge through the #BSNLSelfCareApp and receive an additional 3GB data on the ₹398 voucher.#RechargeNow: https://t.co/okvB4lp8LT (For NZ, EZ& WZ), https://t.co/xVEZ37Z8G9 (For SZ)#BSNLDiwaliBonanza #G20India #DiwaliDiscounts pic.twitter.com/4HCAdgRcDf
ये भी पढ़ें- Air Pollution : तेजी से बढ़ रहा दिल्ली और एनसीआर का प्रदूषण
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS