BSNL बेचने जा रहा है 10,000 टेलीकॉम टावर, जानें क्या है पूरा मामला

BSNL बेचने जा रहा है 10,000 टेलीकॉम टावर, जानें क्या है पूरा मामला
X
बीएसएनएल ने अपने 10,000 मोबाइल टॉवर्स को बैचने की तैयारी शुरू की है। वहीं, बीएसएनएल अक्टूबर महीने में 5G सर्विस भी शुरू कर देगी। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि मोबाईल टॉवर्स को बैचकर BSNL कैसे बेहतर सेवा देगी।

बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 10,000 मोबाइल टॉवर्स (Mobile Towers) को बैचने की तैयारी शुरू की है। वहीं, बीएसएनएल (BSNL) अक्टूबर महीने में 5G सर्विस भी शुरू कर देगी। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि मोबाईल टॉवर्स को बेचकर BSNL कैसे बेहतर सेवा देगी।

केंद्र सरकार (Central Government) ने बीएसएनएल (BSNL) को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (National Monetization Pipeline) के तहत 2025 तक कुल 13 हजार 567 मोबाइल टॉवर को बेचकर 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का निर्धारित लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीएसएनएल (BSNL) ने पहले चरण में 10,000 टॉवर्स को बेचने की योजना बनाई है।

जानें BSNL की क्या है योजना

भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) केवल उन्हीं टॉवर (Towers) को बेचेगी, जो थर्ड पाटी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (third party telecom service provider) के साथ को-लोकेशन अरेजमेंट के तहत आते हैं। BSNL के पास कुल 68,000 टेलीकॉम टॉवर्स (Telecom Towers) हैं। इनमें से 70 प्रतिशत टॉवर्स फाइबर (Towers Fiber) केबले से जुड़े हुए है।

बता दें, देश में BSNL ही अकेली ऐसी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) है, जिसके पास बड़ा टॉवर नेटवर्क है। बीएसएनएल (BSNL) को 13,567 और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Limited) को 1350 टॉवर्स की बिक्री 2025 तक करना है। इसके साथ ही दोनों ही कंपनी को कुल 14 हजार 917 टेलीकॉम टॉवर्स बैचने है। सरकार BSNL को घाटे से उबारने के लिए टेलीफोनी सर्विसेस (telephony services) को बढ़ावा देना चाहती है। इसके साथ ही BSNL के साथ भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क (India Broadband Network) विलय करने की योजना भी बनाई गई है।

Tags

Next Story