Reliance Jio के बाद Bsnl ने लॉन्च किये अपने बेहद सस्ते प्लान, भरकर मिल रहा डेटा और सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio के बाद Bsnl ने लॉन्च किये अपने बेहद सस्ते प्लान, भरकर मिल रहा डेटा और सब्सक्रिप्शन
X
यूजर्स को रोकने के लिए बीएसएनएल ने शुरू किये बेहद सस्ते और बेहतरीन रिचार्ज प्लान। हर दिन 2 जीबी से 480 जीबी इंटरनेट डेटा का मिल रहा प्लान

रिलायंस जियो के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी 4G सर्विस को एक्सपैंड करना शुरू कर दिया है। इसी के लिए कंपनी अब (Unlimited Calling) अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा वाले एक से एक बेहतरीन प्लान ऑफर कर रही है। हाल ही में ट्राई की तरफ से साझा किये गये एक डेटा के अनुसार, बीएसएनल के जून माह में 17 लाख से ज्यादा यूजर्स कम हो गये हैं। अब कंपनी अपने यूजर्स को रोकने के लिए उन्हें बेहद सस्ते प्लान भर भरकर डेटा ऑफर कर रही है। अगर आप भी बीएसएनएल से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार कंपनी द्वारा जारी किये गये नये प्लान्स पर नजर मार लिजिये। कहीं आप को नुकसान न उठाना पडे। इसकी वजह कंपनी द्वारा बेहद सस्ते दामों पर बेहतरीन डेटा प्लान्स का लॉन्च करना है।

98 रुपये का प्लान

BSNL का सबसे सस्ता प्लान मात्र 98 रुपये का है। इसमें यूजर्स को प्रति दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स के तौर पर को EROS NOW का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैद्यता 22 दिन होगी। यानि आप 98 रुपये में 22 दिनों तक इन सब सर्विस का पूरा लाभ ले सकेंगे।

151 रुपये का प्लान

वहीं 151 रुपये का प्लान बीएसएनएल ने अपने वर्क-फ्रॉम-होम कर रहे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए किया है। इसमें कंपनी अपने यूजर्स को 40 जीबी हाई स्पीड डेटा दे रही है। जिसकी वैद्यता भी महीने के 30 दिन होगी।

197 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 197 रुपये के प्लान की वैद्यता करीब दो महीने यानि 54 दिन की है। इसमें कंपनी प्रति दिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा, ओटीटी बेनिफिट्स के तौरEROS NOW का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और BSNL कॉलर ट्यून भी दी जा रही है। इसमें यूजर्स जितनी चाहें उतनी बार कॉलर ट्यून बदलवा और लगवा सकते हैं।

251 रुपये का प्लान

कंपनी के 251 रुपये के प्लान में बीएसएनएल 30 दिन की वैद्यता के साथ 70 जीबी इंटरनेट डेटा देगी। इसके अलावा प्लान में कोई और बेनिफिट यूजर्स को नहीं मिलेगा।

998 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 998 रुपये का भी रिचार्ज प्लान है। इसमें कंपनी 50 या 100 नहीं बल्कि 480 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट डेटा दे रही है। इसके साथ ही इसकी वैद्यता 240 दिन यानि करीब 8 महीने की है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्लान में रोज 100 एसएमएस और पहले दो महीने के लिए पर्सनलाइज्ड कॉलर ट्यून भी फ्री दी जा रही है।

1098 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का सबसे महंगा प्लान 1098 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इस पर कोई लिमिट यानि FUP लिमिट भी नहीं दी गई है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। साथ ही फ्री पर्सनलाइज्ड कॉलर ट्यून के साथ हर दिन 100 एसएमएस व अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।

Tags

Next Story