BSNL Prepaid Plan : 200 रुपये से भी कम में पाएं 2GB डेटा और 180 दिनों की वैलिडिटी, जानें और भी शानदार ऑफर्स

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में बेहतरीन प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) पेश किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए मात्र 200 रुपये से भी कम में प्रीपेड प्लान रोलआउट किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 197 रुपये रखी गई है। इस प्लान में ग्राहकों को कई तरह की शानदार ऑफर्स दी जा रही हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस प्रीपेड प्लान के बारे में-
प्रीपेड प्लान की खासियतें
- इस नए प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा, डेटा लिमिट पूरी होने पर स्पीकर कम होकर 80 kbps कर दी जाएगी।
- डेटा के अलावा इस BSNL Plan के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।
- इस 197 रुपये वाले इस बीएसएनएल प्लान के साथ यूजर्स को Zing Music ऐप का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
- यह प्लान वैसे तो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की वैधता 18 दिनों की है।
365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर बढ़ाए पैसे
कंपनी ने अपने नए ऑफर के साथ साथ पुराने ऑफर्स में भी परिवर्तन किया है। नए प्लान को लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी ने अपने 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी महंगा कर दिया है। इस प्लान के लिए अब यूजर्स को 397 रुपये खर्च करने होंगे यानी अब इसी प्लान के लिए 32 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इस प्लान के साथ कंपनी फ्री कॉलिंग, हर रोज 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस देती है। इस प्लान के साथ 60 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अपने 49 रुपये, 109 रुपये, 998 रुपये और 1098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS