अगले 24 घंटे में आपका सिम हो जाएगा बंद! सरकार ने जारी किया आदेश, जानें सच

अगले 24 घंटे में आपका सिम हो जाएगा बंद! सरकार ने जारी किया आदेश, जानें सच
X
सोशल मीडिया में एक नोटिस काफी अधिक वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि अगले 24 घंटे के भीतर बीएसएनएल का सिम बंद हो जाएगा। आइए आपको वायरल मैसेज की सच्चाई बताते हैं।

अगर आप सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL के यूजर्स हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। सोशल मीडिया (social media) में एक नोटिस काफी अधिक वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के द्वारा बीएसएनएल ग्राहकों की केवाईसी (BSNL SIM KYC) को सस्पेंड कर दिया गया है और अगले 24 घंटे के भीतर सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) की ओर जारी सूचना के मुताबिक, लोगों को बीएसएनएल से सिम बंद होने का दावा करने वाले नोटिस प्राप्त हुए हैं। इनमें कहा गया है कि ट्राई ने ग्राहक का केवाईसी निलंबित कर दिया गया है। सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक हो जाएंगे। खास बात यह है कि नोटिस में भारत सरकार और ट्राई के ऑफिशियल लोगो का भी उपयोग किया गया है। पहली नजर में देखने पर यह एक आधिकारिक नोटिस ही लग रहा है।

वायरल मैसेज का PIB की Fact Check टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद PIB Fact Check ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि ये दावे फर्जी हैं। बीएसएनएल कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजता है। साथ ही लोगों को सलाह देते हुए #PIBFactCheck ने लिखा, अपना व्यक्तिगत और बैंक विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें।

Tags

Next Story