इन प्लान के साथ एयरटेल और जियो को टक्कर देगी BSNL, महीने के बजाए अब सालभर की होगी वैलिडिटी

इन प्लान के साथ एयरटेल और जियो को टक्कर देगी BSNL, महीने के बजाए अब सालभर की होगी वैलिडिटी
X
बीएसएनएल अपने किफायती भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर दी है। BSNL अब 599, 799, 999 और 1,499 रुपये के प्लान साथ एक साल की वैलिडिटी दे रहा है। अभी तक इन प्लान्स की वैलिडिटी महीने भर की होती थी लेकिन अब ये प्लान्स सालभर तक चलेंगे।

नई दिल्ली। आजकल टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, जियो जैसी कंपनियों के ग्राहक ज्यादा तादाद में आपको देखने को मिल जाएंगे। उसकी वजह यह है कि यह कंपनियां ग्राहकों को बांधे रखने के लिए तरह तरह की ऑफर्स देती रहती हैं। मगर अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने भी एयरटेल, जियो जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। बीएसएनएल अपने किफायती भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर दी है। BSNL अब 599, 799, 999 और 1,499 रुपये के प्लान साथ एक साल की वैलिडिटी दे रहा है। अभी तक इन प्लान्स की वैलिडिटी महीने भर की होती थी लेकिन अब ये प्लान्स सालभर तक चलेंगे।

ये प्लान अब चलेंगे सालभर

BSNL अपने प्लान की जो पहले वैलिडिटी एक महीने के लिए देता था वह अब सालभर की कर दी गई है। बीएसएनएल फाइबर बेसिक प्लस, बीएसएनएल फाइबर वैल्यू, बीएसएनएल फाइबर प्रीमियम और बीएसएनएल फाइबर अल्ट्रा प्लान्स जिनकी कीमत 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये है ये प्लान अब सालभर चलेंगे। वहीं बीएसएनएल 449 रुपये के फाइबर बेसिक प्लान के साथ वार्षिक सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नहीं दे रहा है।

नए प्लान में कितनी मिलती है स्पीड

BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में 60Mbps की स्पीड मिलती है। 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Value 799) में 100 Mbps स्पीड मिलती है। वहीं 999 रुपये वाले फाइबर प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 200Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके साथ ही 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम मेम्बरशिप मिलती है।

Tags

Next Story