Budget 2021 Gold and Silver : सोने के खरीदारों को राहत, सस्ता होगा सोना-चांदी, सरकार ने इतने फीसदी तक घटाई कस्टम ड्यूटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट को पेश किया. मोदी सरकार की ओर से इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस किया गया, लेकिन करदाताओं के हाथ में मायूसी लगी है। वित्त मंत्री ने जहां इस बजट में नौकरीपेशा लोगों को कोई राहत नहीं दी, तो वहीं लेकिन कुछ वस्तुओं से कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया। वहीं सोने और चांदी की बात करें तो सरकार ने सोने के खरीदारों को राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोना-चांदी (Gold-Silver) से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। सोने-चांदी, लोहे, तांबे और स्टील के उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है।
आयात शुल्क में की 5 फीसदी की कटौती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में कटौती करते हुए 5 फीसदी तक की कटौती की है। वर्तमान में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। इस कटौती के बाद सोने पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से सोने के दाम काफी बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने सोने-चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला किया। कस्टम ड्यूटी में कटौती से भारत आसानी से सोने का आयात कर सकेगा।
कब से लागू होगी नई संशोधित कस्टम नीति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट में जहां मोबाइल, ऑटो पार्ट्स और सिल्क उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया तो वहीं सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। कस्टम ड्यूटी में कटौती होन से सोने-चांदी की कीमत में कमी आने की संभावना है। वित्त मंत्री ने 1 अक्टूबर 2021 से एक नयी संशोधित कस्टम ड्यूटी नीति लागू होगी। इसी तरह तांबे पर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी घटी दी गयी है। जबकि स्टील पर भी कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया गया है। आपक बता दें कि वर्तमान में सोना और चांदी पर 12.5 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS