Share Market Live : बजट के बाद शेयर बाजार में मची धूम, सेंसेक्स 1401 अंक चढ़ा, निफ्टी 14 हजार के पार

नई दिल्ली। बजट से बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 1401 अंक (3.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 47,952.84 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी में 403.60 अंक (2.96 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी इंडेक्स 14,038.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) का सूचकांक सेंसेक्स आज 406.59 अंक की मजबूती के साथ खुला था। सेंसेक्स 46,692.36 के लेवल पर खुला। इसी तरह, निफ्टी भी 129.55 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। निफ्टी भी 13,764.15 अंक की तेजी के साथ खुला।इससे पहले, बीते शुक्रवार को लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। उस दिन सेंसेक्स 588 अंक से ज्यादा लुढ़क गया जबकि निफ्टी में करीब 183 अंक की गिरावट आई थी।
बजट में कुछ बड़े एलान कर सकती है सरकार
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बजट पेश किया। कोरोना काल से पहले ही सुस्ती पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए इस बजट को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कोविड-19 वायरस की वजह से देशभर में लगाए गए लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। जून 2020 तिमाही में साल-दर-साल आधार पर आर्थिक विकास दर -23.9 फीसदी पर लुढ़क गया था। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट के बाद अर्थव्यवस्था के सभी पहिये भी रफ्तार पकड़ सकें. कृषि कानूनों को लेकर विरोध के बीच लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS