Business Idea: इस दिवाली हर दिन होगी 10000 रुपये की कमाई, घर पर शुरू करें यह बिजनेस

Business Idea: इस दिवाली हर दिन होगी 10000 रुपये की कमाई, घर पर शुरू करें यह बिजनेस
X
आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसको आप दिवाली से पहले शुरू करके मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Diwali Business Idea 2022: दिवाली पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे में आपके पास कमाई करना का बेहद शानदार मौका है। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (business idea) लेकर आए हैं, जिसको आप दिवाली (diwali business ideas) से पहले शुरू करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। खास बात यह है कि इस बिजनेस में निवेश (investment) बेहद ही कम और मुनाफा (profit) बंपर होगा।

दरअसल हम आपको आज मोमबत्ती बनाने के बिजनेस (candle making business) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस की शुरूआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने वाली मशीन और सांचों की जरूरत होगी। इनको आप किसी बड़े शहर की मार्केट या ई-कॉमर्स वेबसाइट्स IndiaMart या Amazon से खरीद सकते हैं। साथ ही धागे, रंग और ईथर के तेल की भी आवश्कता पड़ेगी। ये भी बाजार या ऑनलाइन साइट्स पर मिल जाएंगे। इन सब को खरीदने में आपको 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने का प्रोसेस

मोमबत्ती बनाने के लिए मोम को 290 डिग्री से 380 डिग्री के तापमान पर पिघलाया जाता है। इसके बाद सांचे में डालकर इसे ठंडा किया जाता है। ठंडा होने के बाद ड्रिल मशीन या मोटी सुई की मदद से धागे को डाला जाता है। उसके ऊपर गर्म मोम को डालकर बराबर किया जाता है। अंतिम चरण में पैकिंग की जाती है। मशीन की मदद से कुछ ही मिनटों में 300 मोमबत्ती का उत्पादन किया जा सकता है। मोमबत्ती बनाने में वैसे 25 से 30 मिनट तक का समय लगता है।

निवेश और मुनाफा

दिवाली और उसके बाद शादियों का सीजन शुरू होगी। इन मौको पर मोमबत्तियों की अच्छी डिमांड रहती है। यानी आपका बिजनेस फ्लॉप नहीं होगा। सभी चीजों को लगाकर आपको 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक का शुरुआती निवेश करना होगा। अगर आप अपने 20 मोमबत्ती वाले एक पैकेट को 100 रुपये का भी बेचते हैं तो आपकी अच्छी कमाई होगी। अन्य बिजनेस के मुकाबले मोमबत्ती का बिजनेस काफी लाभदायक है।

Tags

Next Story