मात्र 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, प्रतिमाह 3 लाख रुपये तक की होगी कमाई!

क्या आप नौकरी करते-करते तंग आ चुके हैं? अपना खुद का कुछ शुरू (Startup) करने का सोच रहे हैं? या फिर बिजनेस शुरू (How to start Business) करने का प्लान बना रहे हैं जिसमें कम लागत से ज्यादा कमाई हो सके। जरूरी नहीं कि अधिक लागत लगाने पर ही मुनाफा ज्यादा हो, कुछ ऐसे भी व्यापार (New Business Idea) हैं जिसमें कम निवेश कर ज्यादा मुनाफा पाया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही व्यापार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपकी लागत से ज्यादा कमाई हो सकती है। मात्र 25 हजार रुपये लगाकर आप इस बिजनेस (Business Idea in Hindi) को शुरू कर सकते हैं और हर महीने 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिल सकती है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...
इस बिजनेस की कम लोगों को है जानकारी
मोती की खेती के बिजनेस (Pearl Farming Business) के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। इसके बारे में कम लोग जानते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में इस पर अधिक्तर लोगों की नजर है। इसकी खेती करने वाले ज्यादातर किसान गुजरात इलाके से देखे जाते है, जिनमें से कई तो लखपति भी बन चुके हैं। जबकि, मोती की खेती से जबरदस्त कमाई तो बंगलुरु और ओडिशा में देखा जा रहा है, यहां इसका अच्छा स्कोप है।
सरकार देती है 50 प्रतिशत सब्सिडी
मोती खेती करने के लिए एक तालाब की जरूरत होती है। इसे खुदवाने के लिए जो खर्चा आएगा उसका खर्च आप खुद कर लें या फिर सरकार से मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी का फायदा उठा लें। तलाब के अंदर ही मोती की खेती की जाती है, इसमें मोती तैयार होता है। इसे लेकर देश में कई ऐसी संस्थाएं भी हैं जो ट्रेनिंग करवाती है। कई ऐसी भी संस्थाएं हैं जहां सरकार द्वारा फ्री में ट्रेनिंग करवाई जाती है। इसकी खेती के लिए कुशल वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण लेना जरूरी है।
कैसे शुरू करें मोती की खेती?
- सबसे पहले तालाब के पानी में सीप को एक जाल में बांधकर करीब 15 दिन तक रखें।
- इस दौरान धूप और हवा लगने पर सीप का कवच और मांसपेशियां ढीली हो जाएंगी।
- इसके बाद सीप को बाहर निकालकर सर्जरी की जाती है।
- सर्जरी यानी सीप में एक पार्टिक या सांचा डाल दिया जाता है।
- जिस तरह का आप इसमें सांचा डालेंगे वैसा ही मोती का डिजाइन तैयार होगा।
- सीप लेयर बाद में मोती के डिजाइन में तैयार हो जाता है।
प्रतिमाह होगी कितने रुपये की कमाई?
एक एकड़ के तालाब में 25 हजार सीप डाली जा सकती है। एक सीप को तैयार होने में 25 से 35 हजार रुपये तक का खर्चा आ सकता है। इस पर आपका निवेश लगभग 8 लाख रुपये तक होता है। एक सीप में 2 मोती तैयार होते हैं। एक मोती की कीमत 120 रुपये हो सकती है। जबकि, क्वॉलिटी अच्छी होने पर मोती कीमत 200 रुपये तक भी हो सकती है। समझ लीजिए कि आपके तालाब 50 प्रतिशत सीप ठीक निकलते हैं तो आसानी से आप इन्हें बेचकर सालान 30 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS