शानदार ऑफर: यहां से केवल 22 हजार रुपये में अपने घर लाए Maruti WagonR, मिल रही है मनी बैक वारंटी...

न जानें कितने खर्चों की कटौती कर हम मध्यम वर्गेय लोग एक कार खरीदने के पैसे जुटाते हैं। जब कार की कीमत हमारे बजट से मेल खाती है तब जाकर कार के फीचर्स पर ध्यान देते हैं। ऐसे में कई सवाल जैसे- गाड़ी कितना माइलेज देती है? (How much mileage does the car give) कार में क्या-क्या फीचर्स हैं? (What are the features of the car), कार का इंजन कैसा है (How is the engine of the car) आदि। कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है और अगर वो कम कीमत खर्च करके पूरा हो जाए तो क्या बात है।
आज हम आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने घर लाने के लिए आपको करीब 22 हजार रुपये खर्च करने होंगे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगन आर कार की। सीएनजी (CNG Car) के साथ आने वाली ये कार काफी लोगों द्वारा पसंद की जाती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो एक्स शोरूम में ये लगभग 4.5 लाख रुपये में मिलती है। जबकि एक ऑफर के तहत आप इस कार को आसान किस्तों में खरीद सकते हैं, जो 1.5 लाख रुपये की कीमत में मिल रही है, आइए आपको इस शानदार ऑफर के बारे में बताते हैं...
Maruti Suzuki WagonR को माइलेज और बजट दोनों हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है। ज्यादातर ग्राहक इसे CNG कार के चलते खरीदते हैं। इसमें 1,197CC का इंजन है, जो 81.80bhp पॉवर और 113nm टॉर्क जनरेटर है। अगर बात करें इसकी माइलेज की तो ये CNG पर 32.52km प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि पेट्रोल पर 20.52 किमी। प्रति लीटर माइलेज देती है। Maruti WagonR लंबे सफर के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें मौजूद लंबी और आरमदायक सीटें ड्राइवर समेत अन्य बैठने वालों के लिए आरामदायक होती है।
22 हजार में घर ले आएं WagonR कार
यूं तो इस कार की कीमत 4.70 लाख रुपये हैं और इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.30 लाख रुपये है। वहीं, अगर आप मारुति सुजुकी वैगन आर को सेकेंड हैंड वाहन विक्रेता कंपनी कार्स24 के जरिए खरीदते हैं तो आपको ये केवल 1,52,599 रुपये की पड़ेगी। जिसे आप ऑफर के तहत करीब 22 हजार रुपये के डाउन पेमेंट से खरीद सकते हैं.
कितना पुराना मॉडल
CARS24 के अनुसार मारुति सुजुकी वैगन आर फस्ट ओनरशिप की कार है, जो साल 2009 मॉडल की। अब तक करीब 90 हजार किलो मीटर तक ये कार चल चुकी है। इसमें फिटेड सीएनजी और गियर ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये कार 32 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की खासियत है कि ये दिल्ली आरटीओ से रजिस्टर्ड है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL5C से शुरू हो रहा है।
इस वैगन आर को खरीदने का ये फायदा
CARS24 की ओर से लोन की सुविधा दी जा रही है, ऐसे में सिर्फ 22,890 रुपये डाउन पेमेंट से आप कार अपने घर ले जा सकते हैं। बाकि बचे पैसे आपको 48 महीनों में प्रतिमाह सिर्फ 3,786 रुपये की EMI देकर चुकाना होगा। इसके अलावा आपको कार खरीदने पर एक फायदा भी हो सकता है। अगर आपको बाद में इस कार में कुछ समस्या नजर आती है तो आप इसे वापस लौटा सकते हैं। हालांकि, कंपनी की और से ये मनी बैक गारंटी ऑफर सिर्फ 7 दिनों के लिए है। इसका मतलब ये कि आप गाड़ी खरीदने के 7 दिनों में ही इसमें होने वाली परेशानी बतानी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS