आपका खराब मोबाइल Flipkart घर आकर करेगा ठीक, 99 रुपये में खरीदें रिपेयरिंग प्लान

आपका खराब मोबाइल Flipkart घर आकर करेगा ठीक, 99 रुपये में खरीदें रिपेयरिंग प्लान
X
अब आप मात्र 99 रुपये में फ्लिपकार्ट मोबाइल रिपेयरिंग सर्विस खरीदकर मोबाइल का ठीक करवा सकते हैं। इस प्लान के तहत फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी अधिकतर समस्याओं को दूर किया जाता है।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिपेयरिंग सर्विस (mobile repairing service) लेकर आया है। मात्र 99 रुपये की कीमत वाले इस प्लान को खरीदने के बाद हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं के लिए डोरस्टेप रिपेयर की सुविधा (Doorstep repair facility) दी जा रही है। यहां तक की कुछ पार्ट्स की रिप्लेसमेंट तक प्लान में मिलती है।

Flipkart से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 99 रुपये के इस Mobile Repair Service के तहत ट्रेंड प्रोफेशनल्स आपके घर पहुंचकर ही मोबाइल रिपेयर करते हैं। प्लान में चार्जिंग की समस्या, बैटरी की समस्या, स्क्रीन डेमेज, डिस्प्ले, स्पीकर और माइक के लिए डोर स्टेप रिपेयर सुविधा प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं, मदर बोर्ड की समस्या, सिग्नल की समस्या, कैमरा, लिक्विड डैमेज, डेड फोन के लिए हाई एंड फैक्ट्री रिपेयर प्रदान करते हैं।

फ्लिपकार्ट मोबाइल रिपेयरिंग सर्विस के काम करने का तरीका

Step 1: सबसे पहले फ्लिपकार्ट से सर्विस को खरीदें।

Step 2: कस्टमर केयर सेवा 24 घंटे तक उपलब्ध हो जाएगी।

Step 3: आपकी समस्या को 48 घंटों के भीतर निरीक्षण करके समाधान होगा।

Step 4: Yaantra सपोर्ट टीम की ओर से ग्राहकों को समय-समय पर रिपेयर की स्थिति के बारे में अपडेट किया जाएगा।

Step 5: किसी भी तरह की दुविधा को कस्टमर Yaantra customer support से संपर्क करके दूर कर सकता है।

बता दें कि Yaantra सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से फ्पिकार्ट के जरिए यह सेवा दी जा रही है। प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। यह सर्विस Samsung, Xiaomi, Apple, Realme, Oppo, Vivo और Oneplus स्मार्टफोन को सपोर्ट करती है। आप [email protected] और 9999-844-944 नंबर पर कॉल करके प्लान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Next Story