22 KM प्रति लीटर माइलेज वाली चमचमाती Maruti Swift को 1.5 लाख में खरीदने का मौका, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये हैं शानदार फीचर्स

नई दिल्ली। कार के शौकीन हमेशा ही अपनी पसंद की कार सर्च करते रहते हैं। देश में हैचबैक सेगमेंट की कारों की मांग अधिक रहती है इसकी वजह इन कारों का ज्यादा माइलेज और इनकी कम कीमत जिन्हें हर कोई खरीद सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि हैचबैक सेगमेंट में भी अब कारों में ऐसे प्रीमियम फीचर्स और शानदार डिजाइन वाली कार हैं जो अच्छी माइलेज भी देती हैं। अगर आप भी हैचबैक सेगमेंट की कार सर्च कर रहे हैं तो हम आपकी इस परेशानी को कम कर देते हैं। यह है मारुति सुजुकि स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)। इस कार की शोरूम में कीमत 6.50 लाख रुपये के करीब है। लेकिन हम आपको जिस ऑफर की बात कर रहे हैं उसमें आपको ये शानदार कार सिर्फ 1.5 रुपये में मिल जाएगी। आइए आपको इस कार के फीचर्स से लेकर तमाम जानकारी विस्तार से बताते हैं..
Maruti Suzuki Swift में 1197 CC का इंजन दिया है। यह इंजन 88.50 BHP की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट (torque generated) करता है। इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) दिया गया है। कार की Mileage को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 23.2 KM प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,33,303 रुपये हो जाती है।
कहां से खरीदें ये कार
सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कार बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस कार को लिस्ट किया है जिसकी कीमत 1,53,199 रुपये रखी गई है। साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कार का मॉडल अक्टूबर 2009 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये अबतक 1,18,666 किलोमीटर चल चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP-25 आरटीओ ऑफिस में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS