3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं 15 लाख रुपये की यह बेहतरीन लग्जरी कार, जल्दी करें वरना निकल जाएगा हाथ से मौका

नई दिल्ली। अपनी गाड़ी रखने का सपना हर व्यक्ति का होता है। लेकिन कई लोग नई गाड़ी खरीदने का सोचते तो हैं पर उसके दाम बजट से बाहर होने के कारण अपनी ख्वाहिश को मार देते हैं। ऐसे में आपके पास ऐसा सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन है। आज कल के समय में तो घर बैठे मोबाइल पर ही विभिन्न साइट्स द्वारा आप एक से एक और अपने बजट में गाड़ी ढूंढ सकते हैं। सेकेंड हैंड कार लेने के कई फायदे हैं। जैसे आप अपने बजट में कार लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। दूसरा ये कि कई ऑनलाइन साइट्स पर आपको सेकेंड हैंड कार लेने पर भी Installment में पेंमेंट करने का भी ऑपशन मिलता है।
इसी तरह की एक डील ड्रूम (Droom) की वेबसाइट पर है। सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म Droom पर Skoda की Octavia कार को आप 3 लाख रुपये के रेंज में खरीद सकते हैं। साल 2006 मॉडल में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल इंजन की ये कार सेकेंड ओनर द्वारा बेची जा रही है। ये कार 75 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसकी बिक्री कीमत 2 लाख 80 हजार रुपये रखी गई है। इस 5 सीटर कार की माइलेज 13.94 kmpl, इंजन 1896 सीसी, मैक्स पावर 90 की है।
गाड़ी की खासियतें
इस कार की मैक्सिमम पावर 90@4000 और मैक्सिमम टॉर्क 210@1900 है। इस कार की व्हीलबेस 2512 mm है तो वहीं चौड़ाई 1731 mm, लंबाई 4507 mm, ऊंचाई 1455 mm है। इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर मॉडल के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होता है। मतलब ये कि अगर किसी वजह से डील पूरी नहीं होती है तो टोकन अमाउंट लौटा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS