अच्छी खबर : नए साले से टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना होगा आसान, जानिए क्या है नया प्लान

अगर आप लाइफ इंश्योरेंस लेने की सोच रहे हैं तो बस दो दिन का इंतिजार कीजिए। नए साल यानी 2021 से टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बहुत आसान होने वाला है। देश में अधिकतर लोग लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं। पिछले कुछ समय से इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। इसी को देखते हुए बीमा नियामक संस्था IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से 'सरल जीवन बीमा' लॉन्च करने को कहा है। यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगी। इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।
किस उम्र के लोग ले सकेंगे सरल बीमा योजना
सरल बीमा योजना को 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे। यह बीमा पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होगा। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी। गाइडलाइंस के मुताबिक सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक की पॉलिसी खरीद सकेंगे।
सभी कंपनियों की नियम शर्तें होंगी समान
सभी बीमा कंपनियों के नियम और शर्तें एकसमान होंगी, इसमें सम-एश्योर्ड (कवर) राशि एवं प्रीमियम भी एक जैसा होगा। इसका फायदा यह होगा कि क्लेम के वक्त विवाद की आशंका बहुत कम रह जाएगा। ग्राहक प्लान का चुनाव करते समय विभिन्न बीमा कंपनियों के इस प्लान की कीमतें और क्लेम सेटलमेंट रेश्यो की तुलना जरूर करें।
इन तरीकों से की जा सकेगी पेमेंट
बीमा के लिए आप तीन तरह से पेमेंट कर सकते हैं। सिंगल प्रीमियम, 5-10 की अवधि के लिए लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट या रेगुलर लाइफ लॉन्ग मंथली प्रीमियम चुकाने का विकल्प है। कोई भी व्यक्ति यह पॉलिसी खरीद सकेगा और इसके लिए लिंग, निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय आदि से संबंधित कोई बाध्यता या सीमा नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS