अब बिना Uber App के Whatsapp पर बुक करें कैब, जानिए पूरा तरीका...

अब बिना Uber App के Whatsapp पर बुक करें कैब, जानिए पूरा तरीका...
X
कैब कंपनी उबर और मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने आपस में साझेदारी कर ली है। ऐसे में अब यूजर्स डायरेक्ट व्हाट्सएप से उबर कैब की बुकिंग कर सकेंगे। आइए आपको Whatsapp से कैब बुक करने का तरीका बताते हैं...

समय और पैसे दोनों की बजत के लिए ज्यादातर लोग कैब बुकिंग करना पसंद करते है। इसे बुक करने के लिए अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में इसका एप भी डाउनलोड करना पड़ता है। वहीं, जो लोग अपने फोन में ज्यादा एप्स (Mobile Apps) रखना पसंद नहीं करते हैं या एप रखने में दिक्कत होती है तो उनकी अब ये समस्या दूर हो जाएगी। व्हाट्सएप पर एक क्लिक कर आप कैब को आसानी से बुक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि कैब की प्रसिद्ध कंपनी उबर (Uber cab) और मैसेजिंग एप की फेमस कंपनी व्हाट्सएप (Whatsapp) ने आपस में साझेदारी कर ली है। ऐसे में अब यूजर्स डायरेक्ट व्हाट्सएप से उबर कैब की बुकिंग (How to book cab via whatsapp) कर सकेंगे। उन यूजर्स के लिए ये ज्यादा अच्छी खबर है जो अपने फोन में उबर एप नहीं रखते हैं, क्योंकि फोन में उबर एप न होने पर भी व्हाट्सएप से कैब बुकिंग की हो जाएगी। इसी एप से आप कैब की जानकारी और फेयर प्राइस के बारे में पता चल जाएगा।

कैसे करें व्हाट्सएप पर कैब बुक

व्हाट्सएप पर मौजूद ये फीचर उबर के पुराने और नए दोनों ग्राहकों के लिए मौजूद है। व्हाट्सएप पर कैब बुक करने के लिए स्मार्टफोन में उबर एप होना जरुरी नहीं है। इसके लिए आपको उबर के व्हाट्सएप बिजनेस नंबर पर "Hi" मैसेज लिखकर सेंड करना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपको अपना पिकअप एंड ड्रॉप एड्रेस एंटर करना होगा। इसके बाद आप अपनी मर्जी से उबर ऑटो, उबर गो, उबर मोटो आदि गाड़ियों का चयन कर सकते हैं। क्लिक करने के बाद आपको उस गाड़ी की जानकारी समेत ड्राइवर का नाम शो हो जाएगा और ऐसे आपकी उबर कैब बुक हो जाएगी।

कहां-कहां शुरू हुई ये सुविधा

व्हाट्सएप और उबर की साझेदारी में इस सुविधा को फिलहाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू किया गया। इसे नए साल 2022 में नई दिल्ली में शुरू किया जाएगा। व्हाट्सएप पर उबर कैब बुक करने का ये फीचर फिलहाल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे अन्य भाषों में लाया जा सकता है।

Tags

Next Story