Cait 9 अगस्त से शुरू करेगी 'चीन भारत छोड़ो अभियान', 600 शहरों में किया जाएगा प्रदर्शन

देश में रविवार से चीन के खिलाफ कैट यानि व्यापारियों का संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया (Cait) अपना बिगुल फुकेंगे। इतना ही नहीं यह संगठन देश के 600 शहरों में प्रदर्शन करेगी। यह अभियान कैट 9 अगस्त से शुरू करेगी। जिसका नाम व्यापारीक संगठन ने'चीन भारत छोड़ो'दिया है। इसकी वजह 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस मनाया जाना है। कैट इसकी घोषणा कर चुका है। इसके लिए देश भर में कैट संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।
देश के 600 शहरों में किया जाएगा प्रदर्शन
दरअसल, व्यापारियों का संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Cait) 9 अगस्त से 'चीन भारत छोड़ो'अभियान एक या दो नहीं बल्कि देश के अलग अलग करीब सभी राज्यों के 600 शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन व्यापारी कोरोना के लिहाज से सोशल डिस्टेंस को रखते हुए करेंगे। कैट ने अपने जारी बयान में कहा कि चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान – हमारा अभिमान' के तहत 9 अगस्त को चीन के ख़िलाफ़ एक नया 'चीन भारत छोड़ो' अभियान शुरू किया है। यह अभियान 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस से शुरू किया जाएगा। वहीं कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस दिन सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा के सभी नियम का पालन करते हुए व्यापारी सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे।
चीन के सामान से भारत को आजाद मुक्त कर बनाएंगे आत्मनिर्भर भारतीय बाजार
संगठन के महासचिव खंडेलवाल ने कहा की चीन ने एक लंबी योजना के तहत गत 20 वर्षों में भारत के खुदरा बाज़ार पर चीनी उत्पादों के द्वारा क़ब्ज़ा कर लिया है। उसको देखते हुए और बदली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चीनी उत्पादों से देश के बाज़ार को आजाद कर आत्मनिर्भर भारतीय बाज़ार बनाना बहुत ज़रूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने देश की राखी के साथ मनाने के कैट के अभियान को देश के लोगों ने समर्थन दिया है। वहीं इस अवसर पर चीनी राखी का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया था। इससे चाइना को करीब 3 से 4 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार को नुकसान हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS