5 आसान स्टेप्स में कैंसिल करें Netflix Membership, जानें पूरी प्रक्रिया

5 आसान स्टेप्स में कैंसिल करें Netflix Membership, जानें पूरी प्रक्रिया
X
नेटफ्लिक्स (Netflix) के पासवर्ड (Password) शेयरिंग पर रोक लगाने के बाद अगर आप अपने पैसे बचाने के लिए अपना अकाउंट कैंसिल करना चाहते हैं, तो यहां आपको पांच आसान स्टेप्स की मदद से अपनी मेंमबरशिप कैंसिल (Membership Cancellation) कर सकते हैं।

Netflix Membership Cancellation: नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में भारत में पासवर्ड साझा (Password Sharing) करने पर अंकुश लगाने के लिए अपने प्रयास करने शुरु कर दिए हैं। कंपनी ने कई क्षेत्रों में पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर पासवर्ड शेयर करने पर चार्ज भी लगा दिया है। भारत में नेटफ्लिक्स यूज करने वाले यूजर पासवर्ड नहीं शेयर कर सकेंगे। पासवर्ड शेयरिंग को रेवेन्यू में होने वाले नुकसान की वजह माना जा रहा है। इस साल की शुरुआत में इसे अमेरिका में लागू किया गया था। इसके बाद मई में इस पॉलिसी को 100 से ज्यादा देशों में लागू कर दिया गया।

कंपनी के इस कदम से रेवेन्यू में होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है और नए यूजर्स भी इससे जुड़ेगें। अब उन लोगों के लिए मुश्किल हो गया है, जो अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पासवर्ड लेकर इसका आनंद उठाते थे। नेटफ्लिक्स का उपयोग करने के लिए उन्हें खुद सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

अब अगर इस नए नियम के बाद आप अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट को बंद (Membership Cancellation) करना चाहते हैं और कुछ पैसे बचाना चाहते हैं, तो हम आपको मेंमबरशिप कैंसिल करने के बारे में बताने जा रहे हैं। पांच आसान स्टेप्स की मदद से आप इसे कैंसिल कर सकते हैं।

Also Read: Vivo Y27 हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार से भी कम

कैसे करें मेंबरशिप को कैंसिल

-नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल ब्राउजर या पीसी पर अपने अकाउंट में लॉग इन करें। स्क्रीन से अपनी प्रोफ़ाइल चुनें।

-वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद “Account” विकल्प पर क्लिक करें।

-अब आपको अपने नेटफ्लिक्स खाते की जानकारी दिखाई देगी, जिसमें “Membership & Billing” सेक्शन दिखाई देगा।

-आपको यहां “Cancel Membership” ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

-नेटफ्लिक्स अब आपसे Account cancellation करने की पुष्टि करने के लिए कहेगा। यदि आप निश्चित हैं, तो “Finish Cancellation.” पर क्लिक करें।

वर्तमान बिलिंग अवधि समाप्त होने के बाद आपकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और फिर से नहीं शुरू की जाएगी।

Tags

Next Story