क्रेटा और वर्ना से हुंडई की बिक्री में हुआ खासा इजाफा, जुलाई माह में 100 प्रतिशत तक पहुंच सकती है सेल

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच जहां तमाम उद्योगों से लेकर नौकरियां जाने के साथ ही अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई। इसबीच ही हुंइई कार कंपनी की बिक्री एक बार फिर से रफ्तार पकडने लगी है। इसकी वजह हुंइर्ड की क्रेटा और वर्ना के नये वर्जन की डिमांड होना है। कंपनी ने मंगलवार को नई एसयूवी टक्सन को बाजार में उतारा है। जिसकी (एक्स-शोरूम दिल्ली) कीमत 22.3- 27.03 लाख रुपये के बीच की है। कंपनी ने कहा है कि वह पेट्रोल और डीजल के दाम में अंतर कम रहने जाने के बावजूद डीजल कारों की पेशकश जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हम जून में बिक्री के मामले में पिछले वर्ष के की तुलना में 75 प्रतिशत के स्तर तक ही पहुंच गये हैं। वहीं जुलाई में हम पिछले साल के स्तर के 90-100 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत सकारात्मक संकेत है। यह भारतीय ऑटो उद्योग के प्रतिकूल परिस्थितियों को झेलने की क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर लॉकडाउन के कारण बाजार में कुछ झटके देखने को मिले, लेकिन कंपनी के उत्पादों, खासकर नई क्रेटा के लिए मजबूत मांग से नकारात्मक स्थितियां पलट गई। गर्ग ने कहा, "क्रेटा, वर्ना और वेन्यू में डीजल की सफलता ने स्पष्ट रूप से दर्शाया है कि हुंडई बीएस-6 मानक के समय में भी डीजल तकनीक को जारी रखने में सही था।
कंपनी पेट्रोल कारों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है और टर्बो पेट्रोल इंजन की शुरुआत उस दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि क्रेटा के डीजल ट्रिम्स की बिक्री लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों में बहुत स्पष्ट रूप से डीजल वाहन की मांग है और वे हुंडई के पास आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को तरजीह दे रहे थे और वर्ना' के पास पेट्रोल और डीजल दोनों में इस तरह की तकनीक होने के कारण इस खंड में उसकी हिस्सेदारी और बढ़नी तय है। क्रेटा के लिए, कंपनी पहले ही 45,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर चुकी है, जिसमें 30 प्रतिशत बुकिंग आटोमेटिक वाहन के लिए है। वहीं नई टक्सन प्रीमियम एसयूवी ग्राहकों की पसंद है। यह बीएस- 6 मानक के तहत पेट्रोल और डीजल पावरट्रेंस में उपलब्ध है। सुरक्षा उपकरणों की एक श्रृंखला के अलावा, नई टक्सन में फ्रंट सीट पावर एडजस्टेबल है। पैनोरमिक छत, वायरलेस चार्जर और कई अन्य सुविधाओं की एक श्रृंखला के साथ लैस है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS