खरीदना चाहते हैं लोन लेकर कार? तो पहले जरूर जान लें Car Loan के ये 4 टिप्स

खरीदना चाहते हैं लोन लेकर कार? तो पहले जरूर जान लें Car Loan के ये 4 टिप्स
X
आज हम आपको उन खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल बैंक से कार लोन लेते वक्त रखना चाहिए, आइए आपको कार लोन के 4 टिप्स बताते हैं...

कार लेने का सपना हर किसी का होता है, जिसे पूरा करने के लिए (Car Buying Tips) अक्सर लोग लोन ले लेते हैं। हालांकि, कार लोन (Car Loan Tips) से संबंधित जानकारी न होने पर या कहें कि नासमझी के चलते भरी भरकम लोन में फंस जाते हैं। बाद में अपने आपको ठगा महसूस करते हैं। इसलिए बेहतर है कि कार लोन लेने से पहले उसके बारे में जरूर जान लें। अगर आप भी कार खरीदने के लिए कार लोन (Car Loan) लेने का विचार बना रहे हैं तो हमारे द्वारा बताए जा रहे हैं कुछ कार लोन टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आज हम आपको उन खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल बैंक से कार लोन लेते वक्त रखना चाहिए, आइए आपको कार लोन के 4 टिप्स बताते हैं...

कार लोन का ब्याज दर (Car Loan Interest Rate)

कार लोन लेने से पहले ये जरूर देख लें कि कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। साथ ही उसमें आपको क्या-क्या अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में आप अच्छे और सस्ते ब्याज दर पर कार लोन ले सकते हैं।

समय सीमा (Car Loan Time Period)

सस्ते ब्याज दर देने वाले कार लोन बैंक को जान लेने के बाद लोन के समय सीमा को भी जरूर देखें। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग कम ईएमआई आने के चक्कर में लंबी अवधि के लिए कार लोन ले लेते हैं, जिससे उन्हें कई सालों तक कार लोन चुकाना पड़ता है। अधिक अविधि के कारण बैंक के पास ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है। इसलिए ये ध्यान रखें कि कम अवधि में कार लोन लेना सही है। जबकि, ज्यादा अवधि का लोन लेना मतलब बैंक को ज्यादा ब्याज दर देना होता है।

कार लोन ईएमआई (Car Loan EMI)

कार लोन लेने के बाद समय-समय पर अपनी ईएमआई को भी जरूर भरें। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग कार लोन ले लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद उसकी ईएमआई को रोक देते हैं या समय पर जमा नहीं करते हैं। ऐसे में उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। जिसके चलते बाद में उन्हें लोन मिलने में समस्या हो सकती है।

सिबिल स्कोर (CIBIL Score)

अगर आप महंगी कार खरीदना चाहते और इसके लिए ज्यादा रकम का कार लोन लेना है तो इसके लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। इसके बाद ही आपको लोन कंपनी या बैंक द्वारा कार लोन मिल सकेगा। इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर को मेंटेन करके रखें। अगर 750 से ऊपर आपका सिबिल स्कोर रहा, तब ही आपको ज्यादा लोन मिल सकता है। इससे कम होने पर ज्यादा रुपयों का लोन नहीं मिलता है।

Tags

Next Story