Car Offers: इन कारों पर मिल रहा 2 लाख तक का डिस्काउंट, लिस्ट में स्कॉर्पियो समेत कई SUV गाड़ियां शामिल

Car Offers: इन कारों पर मिल रहा 2 लाख तक का डिस्काउंट, लिस्ट में स्कॉर्पियो समेत कई SUV गाड़ियां शामिल
X
कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पर इन दिनों बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपके पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, जीप कम्पास, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई कोना जैसी कई कारों को लाख रुपये से भी अधिक छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका है।

SUV Car Discount Offers 2022: अगर आप एक शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी कार (compact SUV car) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह परफेक्ट टाइम है। इन दिनों कई कॉम्पैक्ट SUV कारों पर 2 लाख तक का डिस्काउंट (cars discount) मिल रहा है। डिस्काउंट प्राइज पर मिल रहे इन कारों की लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, जीप कम्पास, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई कोना जैसी कई कार शामिल हैं।

Mahindra Scorpio Pre Facelift: महिंद्रा स्कॉर्पियो के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.75 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। अभी के समय में महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन वेरिएंट में बेचती है।

Hyundai Kona EV: ऑटो कंपनी हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर दे रही है। Kona इलेक्ट्रिक 100kW DC फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो SUV को मात्र 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। ईवी कार दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

Taigun 1.5 TSI: फॉक्सवैगन अपनी ताइगुन 1.5 TSI एसयूवी कार पर 1 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत दी जा रही है।

Skoda Kushaq 1.5 TSI: फॉक्सवैगन कंपनी की ओर से स्कोडा कुशाक 1.5 टीएसआई पर भी 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 4 साल का सर्विस पैक और एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट भी है।

Jeep Compass: पॉपुलर ऑटो कंपनी जीप अपने कंपास नाइट ईगल कार पर 80 हजार रुपये तक की नकद छूट दे रही है। कार के डीजल मॉडल पर 80 हजार रुपये और पेट्रोल वर्जन पर 60 हजार रुपये का डिस्काउंट है।

Mahindra XUV300: महिंद्रा की कॉम्पैक्ट XUV300 को 70 हजार रुपये कम रेट पर खरीदा जा सकता है। इसमें 29 हजार नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, FOC एक्सेसरीज़, 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट और डीलर एंड डिस्काउंट शामिल हैं।

Tata Safari/Harrier: टाटा मोटर्स की ओर से अपनी दोनों एसयूवी कार सफारी और हैरियर पर 65 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 30 हजार रुपये की सीधी छूट, 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और कार्पोरेट डिस्काउंट 5 हजार रुपये का मिल रहा है।

Tags

Next Story