Car Price Hike: नए साल से कार खरीदना हो जाएगा महंगा, Maruti से लेकर Audi तक बढ़ा रही इतना रेट

Car Price Hike in 2023: साल 2023 की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय ऑटो मार्केट (indian auto market) में वाहनों के रेट बढ़ने जा रहे हैं। मारुति सुजुकी (maruti suzuki) से लेकर तमाम लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों (vehicles) के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अगर आप नए साल के मौके पर कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको अपना बजट बढ़ाना होगा। आगे खबर में जानिए की कौन-कौन से ऑटो कंपनियों के कार महंगे हो रहे हैं।
Kia
जनवरी 2023 से किआ मोटर्स अपने लाइनअप की सभी कारों की कीमत में 50000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इसके पीछे बढ़ती शिपिंग और कमोडिटी की कीमतों का हवाला दिया है। किआ के पोर्टफोलियो में Carens, Carnival, EV6, Seltos, और Sonet कार शामिल हैं। नई कीमतें 31 दिसंबर 2022 के बाद बुकिंग होने वाली वाहनों पर लागू रहेगी।
Renault
उत्पादन लागत मूल्य में वृद्धि होने का हवाला देते हुए रेनो इंडिया ने अपनी कारों के रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। भारत में Renault अभी के समय Kwid, Kiger और Triber कारों को पेश करती है।
Maruti Suzuki
देश की सबसे पॉपुलर कंपनी मारुति सुजुकी ने भी नए साल के साथ अपनी लाइनअप की सभी कारों की कीमत बढ़ाएगी। हालांकि कीमत में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने दावा किया है कि कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के अलावा मूल्य वृद्धि सरकारी नियमों का परिणाम है, जिसने लागत दबाव बढ़ा दिया है। मारुति सुजुकी के Alto, Alto K 10, Baleno, Brezza, Celerio, Ciaz, Dzire, Eeco, Ertiga, Grand Vitara, Ignis, S-Presso, Swift, Wagon R, and XL6 मौजूदा मॉडल हैं।
TATA
टाटा का दावा है कि आगामी साल में कमोडिटी के साथ कीमतों में वृद्धि होगी। टाटा कंपनी Altroz, Harrier, Nexon, Nexon EV, Punch, Safari, Tiago, Tiago EV, Tigor, और Tigor EV कार मार्केट में बेचती हैं।
Audi
जर्मन ऑटोमेकर कंपनी ऑडी 1 जनवरी से अपनी कार की कीमतों में 1.7% तक की वृद्धि करेगा। A4, A6, A8 L, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, RSQ8, e-Tron, e-Tron Sportback, और e-Tron GT सभी ऑडी द्वारा पेश किए जाने वाले मौजूदा मॉडल हैं।
Mercedes-Benz
मर्सिडीज बेंज पोर्टफोलियो कारों की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी करेगा। A-Class, A-Class hatchback, C-Class, E-Class, S-Class, EQB, EQC, EQS, GLA, GLB, GLC, GLC Coupe, GLE, GLE Coupe, GLS, G-Class और दो मेबैक मॉडल, GLS, G-Class सभी मर्सिडीज-बेंज से उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS