कोरोना के बीच शहरों के मुकाबले ग्रामीण लोग खरीद रहे ज्यादा गाड़ियां, यह है वजह

कोरोना के बीच शहरों के मुकाबले ग्रामीण लोग खरीद रहे ज्यादा गाड़ियां, यह है वजह
X
पिछले साल के मुकाबले इस बार जून में आधी रही मारुति सुजुकी की बिक्री। कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगने तक ऐसा ही हाल रहने की उम्मीद

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जहां लोगों के रोजगार जाने से लेकर सैलरी कटौती शुरू हो गई है। इसबीच ही ग्रामीण लोगों की कमाई में इजाफा हुआ है। इसकी वजह शहरी लोगों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में लोगों द्वारा ज्यादा गाड़ियां खरीदना है। इसका दावा देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने किया है। उनके अनुसार, महामारी के इस दौर में उसकी ग्रामीण इलाकों की मांग शहरी क्षेत्रों की तुलना में बेहतर है। शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। यह भी बिक्री में गिरावट की एक बडी वजह है।

दरअसल, मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जून में शुरुआती बारिश अच्छी रहने से भी ग्रामीण बाजारों की धारणा मजबूत हुई है। इससे खरीफ फसल की बुवाई बेहतर रही है। उन्होंने कहा, अभी ग्रामीण मांग शहरी की तुलना में ज्यादा बेहतर है। जून में ग्रामीण बाजार में मारुति की बिक्री में ग्रामीण बाजार की हिस्सेदारी बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से ग्रामीण क्षेत्रों की धारणा कम प्रभावित हुई है। वास्तव में कोविड-19 के नियंत्रण वाले ज्यादातर क्षेत्र शहरों में हैं। इसके अलावा रबी फसल अच्छी रही है। जून में शुरुआती मानसूनी बारिश अच्छी रही है, जिससे खरीफ फसल की बुवाई बेहतर हुई है।

उन्होंने कहा कि यदि पिछले साल से तुलना की जाए, तो ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में बिक्री घटी है, लेकिन ग्रामीण बाजार में बिक्री शहरी क्षेत्र की तुलना में कुछ बेहतर है। श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ग्रामीण बाजार में भी बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन यह शहरी क्षेत्र की तुलना में कम है। जून में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही। जून, 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,14,861 वाहन बेचे थे। हालांकि, जून की बिक्री मई से बेहतर रही। मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,888 वाहन बेचे थे। वहीं आगे कंपनी सेल में तेजी आएगी या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार, काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कोविड-19 की स्थिति कैसी रहती है। ऐसे में भविष्य के बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता। श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में मांग काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि कोविड संक्रमण की समस्या कैसे हल होती है।

Tags

Next Story