अगर आपके पास है गाड़ी तो नए साल से पहले निपटा लें ये 3 काम, वरना होगा 5000 रुपये का जुर्माना

अगले 2 दिन के बाद साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने जा रहा है। 1 जनवरी 2023 से अन्य सेक्टर की तरह ऑटो सेक्टर (auto sector) में भी कई नए नियम और बदलाव होंगे। ऐसे में अगर आपके पास गाड़ी है, तो आपको कुछ काम 31 दिसंबर से पहले निपटाने होंगे। साथ ही, नए नियमों को जानना भी होगा। ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
कुछ दिन पहले सरकार की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (high security number) का होना अनिवार्य है। अगर आपने नए साल से पहले यह काम नहीं किया तो आपका 5000 रुपये तक का चालान कट सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अगले 2 दिन के भीतर अपनी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें।
गाड़ी का इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा
नए साल से गाड़ी का इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा (Car insurance premium) होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो IRDAI व्हीकल्स के रखरखाव और इस्तेमाल के आधार पर बीमा प्रीमियम को लेकर नए नियम लाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आपका इंश्योरेंस अगले एक महीने के भीतर खत्म हो रहा है, तो आप आगामी 2 दिन में रिन्यू कर सकते हैं। ऐसे में आपकी अच्छी बचत हो जाएगी।
गाड़ियों के बढ़ रहे दाम
भारतीय ऑटो बाजार में 1 जनवरी 2023 से गाड़ियों के रेट बढ़ने (vehicles rates increase) जा रहे हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, KIA इंडिया, एमजी मोटर से लेकर मर्सिडीज-बेंज और ऑडी लग्जरी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। ऑटो कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के दबाव के चलते कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS