होंडा, हुंडाई से लेकर रेनॉल्ट की इन कारों पर भारी छूट, जल्दी आप भी उठाएं सेल का फायदा

होंडा, हुंडाई से लेकर रेनॉल्ट की इन कारों पर भारी छूट, जल्दी आप भी उठाएं सेल का फायदा
X
होंडा, हुंडाई से लेकर रेनॉल्ट कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट (Car Discount Offer) दे रही है, जिसके जरिए कार को सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। आज हम आपको उन कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, आइए जानते हैं...

क्या आप भी कार खरीदने का विचार बना रहे हैं? हालांकि, ये समझना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी कार खरीदें? ऐसे में आप उस कार का चयन कर सकते हैं जो आपकी जेब पर कम भार दे। सरल भाषा में कहें तो उन कारों को खरीद सकते हैं जिनकी कीमत आपको कम पड़े। दरअसल, होंडा, हुंडाई से लेकर रेनॉल्ट कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट (Car Discount Offer) दे रही है, जिसके जरिए कार को सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। आज हम आपको उन कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, आइए जानते हैं...

होंडा की इन कारों पर डिस्काउंट ऑफर

  • 5th जनरेशन होंडा सिटी- होंडा की ओर से अपनी लेटेस्ट सिटी पर कुल 17,396 रुपये की छूट दी जा रही है। इस पर कैश डिस्काउंट 5,396 रुपये, एक्सचेंज बोनस 5 हजार रुपये और कॉर्पोरेट छूट डिस्काउंट 7,000 रुपये तक दिया जा रहा है। ये कार एक मिड साइज की स्टाइलिश सेडान है।
  • होंडा WR-V- इस कार पर कुल छूट 15 हजार रुपये तक की दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर किया गया है। ये एक पांच सीटर एसयूवी है।
  • होंडा अमेज- कंपनी की इस कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस कार पर लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट छूट और होंडा कार एक्सचेंज जैसे 5,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं।

हुंडई की इन कार पर छूट

  • हुंडई सैंट्रो- कंपनी की ओर से इस 5 सीटर कार पर 10,000 तक का कैश डिस्काउंट डिस्काउंट और पीओआई कॉर्पोरेट के लिए एडिशनल ऑफर दिया जा रहा है। ये कंपनी की वो कार है जिसने भारत में Hyundai ब्रांड का विस्तार किया था।
  • हुंडई ऑरा- इस कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस कार को 10,000 तक के कैश डिस्काउंट और POI कॉर्पोरेट के लिए एडिशनल ऑफर के साथ सेल किया जा रहा है।
  • Hyundai ग्रैंड i10 NIOS- इस कार पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में आप 35,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

रेनॉल्ट क्विड की इन कार पर छूट

  • रेनॉल्ट क्विड- इस पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए कंपनी की ओर से 5 हजार रुपये तक का ग्रामीण पेशकश दिया जा रहा है।
  • रेनॉल्ट ट्राइबर- इस पर काफी हद तक क्विड जैसा ही डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये कार साल 2019 में लॉन्च की गई थी।


Tags

Next Story