Car Sale: फेस्टिवल सीजन में इन 5 कंपनियों की कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद, यहां देखें डिटेल्स

Car Sales Report October 2022: अक्टूबर के फेस्टिव महीने (festive month) में ग्राहकों ने कार और बाइक्स (cars and bikes) की जमकर खरीदारी की। यही वजह है कि बीते साल के मुकाबले इस साल व्हीकल इंडस्ट्री की बिक्री (vehicle industry sales) में उछाल देखने को मिला है। इस बीच अक्टूबर के महीने में कार सेल (October car sale) की रिपोर्ट सामने आई है। इसके आधार पर लोगों ने सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों को पसंद किया है। आगे खबर में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप 5 कार निर्माता कंपनियों की डिटेल्स जानिए।
Maruti Suzuki: पूरे महीनेभर मारुति सुजुकी कारों की जमकर बिक्री हुई। सेल के मामले में मारुति नंबर वन ऑटो कंपनी बनी है। मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2022 के महीने में 140337 गाड़ियों की बिक्री की है। जोकि बीते साल की बिक्री से 28.76 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर के महीने में 108991 यूनिट्स को बेचा था।
Hyundai: लिस्ट में अगला नाम हुंडई कंपनी का है। बीते महीने दूसरे नंबर पर हुंडई की कारों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा। अक्टूबर के महीने में कंपनी ने 48001 यूनिट्स गाड़ियों की सेल की। पिछले साल अक्टूबर 2021 में हुंडई ने 37021 कारों को बेचा था। यानी की कंपनी को पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 29.66 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
Tata Motors: टाटा की गाड़ियों की मार्केट में अच्छी डिमांड देखने को मिली। टाटा मोटर्स ने अक्टूबर के महीने में 45217 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 33925 यूनिट्स पर था। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की सेल में 33.29 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिली है।
Mahindra: भारतीय मार्केट में इन दिनों महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। XUV700, XUV300 और Thar को लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। फेस्टिव महीने 32298 यूनिट्स को बेचा। कंपनी के सेल में पिछले साल के मुकाबले 60.45 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है। अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 20130 गाड़ियों को बेचा था।
Kia India: टॉप 5 की लिस्ट में किआ इंडिया ने भी जगह बनाई है। पिछले अक्टूबर के मुकाबले कंपनी की सेल में 43 फीसदी की ग्रोथ आई है। किआ ने अक्टूबर 2022 में 23323 यूनिट्स की बिक्री की। बीते साल यह आंकड़ा 16331 पर था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS