Car Service Tips: कार की सर्विसिंग कराते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

Car Service Tips: कार की सर्विसिंग कराते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान
X
कार को लंबे समय तक चलाने के लिए उसकी केयर करना जरूरी है। सर्विसिंग सही समय से करानी चाहिए। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको कार की सर्विसिंग के कुछ टिप्स देते हैं।

अगर आप भी अपनी कार को लंबे समय तय चलाने का सोच रहे हैं तो उसकी मेंटेनेंस (Car Maintenance) करना बेहद जरूरी है। कार की समय-समय पर सर्विसिंग (car servicing) करानी चाहिए। हालाकि कई बार ऐसा भी होता है कि कार सर्विसिंग के बाद भी अच्छा परफार्मेंस नहीं देती है। कुछ लोग तो कार की सर्विसिंग ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर (service center) से कराने के बाद भी ठगा हुआ सा महसूस करते हैं। ऐसे में आपको सर्विसिंग करवाते समय कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको कार की सर्विसिंग के कुछ टिप्स देते हैं...

सर्विसिंग से पहले कार की डिटेल्स करें चेक

जब भी आप अपनी गाड़ी को सर्विस के लिए देते हैं तो उसकी एक बार सही से जांच कर लें। साथ ही गाड़ी की खामियां और अन्य डिटेल को नोट करें। इसके बाद खामियों के बारे में आपको सर्विस सेंटर वालों को बताना चाहिए।

इंजन ऑयल

गौरतलब है कि कार की सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल को चेंज किया जाता है। कार की माइलेज और परफार्मेंस कहीं हद तक इंजन ऑयल पर निर्भर करती है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि आपकी कार में सर्विसिंग के दौरान अच्छी कंपनी का ही इंजन ऑयल डाला जाए। कई बार सर्विसिंग कंपनियां खराब क्वालिटी का इंजन ऑयल डाल देती हैं। आप ही इंजन ऑयल को सलेक्ट करें।

ऑयल फिल्टर

सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल बदलना जितना जरुरी है उतना ही ऑयल फिल्टर भी है। आपको सर्विसिंग के समय में ध्यान रखना है कि आपका ऑयल फिल्टर भी बदला जाए। ऑयल फिल्टर के बिना इंजन ऑयल बदलने का भी फायदा नहीं है।

कूलेंट

कार का इंजन सही से काम करे, इसके लिए उसमें कूलेंट का विकल्प दिया जाता है। यह कार के पूरे सिस्टम का तापमान सामान्य बनाए रखता है। कूलेंट को कुछ हजार किलोमीटर के बाद बदलना जरूरी है। कार सर्विसिंग के समय कूलेंट को भी बदल लेना चाहिए।

एयर फिल्टर

कार का एयर फिल्टर इंजन में जाने वाली हवा को नियंत्रित करता है। एयर फिल्टर को हमेशा साफ रखना चाहिए। सर्विस करते समय कार के एयर फिल्टर की जांच जरूर करवाएं। एयर फिल्टर साफ होने पर कार अच्छी माइलेज देती है।

टायर

कार की सर्विसिंग में लोगों का ध्यान इंटरनल चीजों में ही रहता है। ऐसे में टायरों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। कार सर्विस के समय टायर की कंडीशन और प्रेशर की जांच जरुर करनी चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि कार की सर्विसिंग कंपनी के ही सर्विस सेंटर से करवाएं।

Tags

Next Story