Car Sales: मारुति की गाड़ियां बनी लोगों की पहली पसंद, सितंबर महीने में इन कारों की हुई सर्वाधिक बिक्री

Auto Sales September 2022: त्योहारों के सीजन (festive season) से पहले ग्राहकों को सबसे अधिक मारुति (Maruti) की गाड़ियां पसंद आ रही हैं। यह बात हम नहीं बल्कि सितंबर महीने में कंपनी की कार बिक्री (car sales) के आकंड़े बता रहे हैं। बीते महीने सितंबर में मारुति की सेल पहले के मुकाबले (Maruti cars sales) दो गुना से अधिक हुई है। आइए आगे आपको बताते हैं कि मारुति की किन कारों को सितंबर महीने में ग्राहकों ने सबसे अधिक पसंद किया।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सितंबर 2022 में कार बिक्री की होलसेल रिपोर्ट जारी की है। बिक्री के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि मार्केट में मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सितंबर महीने में कंपनी ने 1,48,380 यूनिट पैसेंजर गाड़ियों को बेचा है। बता दें कि सितंबर 2021 में मारुति ने 63,111 यूनिट बेचीं थीं, यानि की पिछले साल के मुकाबले इस साल के सितंबर महीने में 85,269 यूनिट अधिक बिक्री हुई। ऐसे में कंपनी की सेल्स ग्रोथ रेट में 135% की सालान वृद्धि हुई है। मारुति सुजुकी के सेल्स व मार्केटिंग डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है, और हमें उम्मीद है कि डिमांड बनी रहेगी।
सितंबर 2022 में मारुति की इन कारों की हुई जबरदस्त बिक्री
भारतीय ऑटो बाजार में बीते महीने मारुति सबसे अधिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी रही है। ग्राहकों ने मारुति की मिनी और कॉम्पैक्ट दोनों सेगमेंट की गाड़ियों को खरीदना पसंद किया। मिनी सेगमेंट (ऑल्टो और एस-प्रेसो) में कंपनी ने 29,574 यूनिट को बेचीं, जबकि पिछले साल के सितंबर महीने में इस सेगमेंट की केवल 14,936 गाड़ियां बिकी थीं। सितंबर में मारुति ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट (बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस, वैगनआर) की 7 गाड़ियों की 72,176 यूनिट बेचीं। सितंबर 2021 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की केवल 20,891 यूनिट बिकी थीं।
सितंबर 2022 में कार कंपनियों की सेल के आंकड़े
मारुति सुजुकी: 148380 यूनिट
हुंडई: 49,700 यूनिट
टाटा मोटर्स: 47,654 यूनिट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS