अब इस सरकारी बैंक ने सस्ता किया होम से लेकर ऑटो लोन, ग्राहकों को होगा फायदा

अब इस सरकारी बैंक ने सस्ता किया होम से लेकर ऑटो लोन, ग्राहकों को होगा फायदा
X
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एमसीएलआर दरें 0.05 प्रतिशत दर घटाने का लिया फैसला। होम, ऑटो से लेकर पर्सनल लोन की कटौती।

देश के सरकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से कर्ज़ मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की दरें 0.05 प्रतिशत तक घटा दी है। यह कटौती सभी तरह के लोन पर समय अवधि ने के लिए की गई है। साथ ही बैंक ने नई दरें आज यानि 15 सितंबर से लागू कर दी है। वहीं बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसने एक साल अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR 7.15 प्रतिशत से कम कर 7.10 प्रतिशत कर दी है। वहीं एक महीने अवधि वाले लोन के​ लिए MCLR कम होकर अब 6.55 प्रतिशत हो गई है। जो पहले 6.60 प्रतिशत थी।

देश के ये बड़े बैंक भी कर चुके ब्याज दर में कटौती

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पहले देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक भी अपने एमसीएलआर को घटा चुके हैं। इनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी शामिल है। इनमें बैंकों ने MCLR में 0.05 प्रतिशत, 0.10 प्रतिशत और 0.10 प्रतिशत की कटौती की थी। वहीं यूको बैंक ने भी MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। इसके साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक की कटौती सभी कर्ज अवधियों के लिए थी। इंडियन ओवरसीज बैंक की नई दरें 10 सितंबर से प्रभावी हो चुकी हैं।

कटौती के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक साल की अवधि वाले कर्ज पर MCLR 7.20 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.25 फीसदी थी। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चुनिंदा कर्ज अवधियों पर MCLR घटाई है। (Bank Of Maharastra) बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैंक ने एक साल और छह माह के कर्ज पर MCLR क्रमश: 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.30 प्रतिशत और 7.30 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत कर दी है। एक दिन, एक माह और तीन माह के कर्ज के लिए MCLR संशोधित कर क्रमश: 6.80 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 7.20 प्रतिशत की गई है।

Tags

Next Story