Electric Scooter में आग की घटनाओं को लेकर सरकार ने कसा शिकंजा, खामी मिली तो कंपनी के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई!

दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के साथ ही प्रदूषण (Pollution) पर काबू पाने के लिए सरकार लोगों से इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) खरीदने की अपील कर रही है। वहीं कई जगहों पर इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं। इसी वजह से काफी लोगों में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लेकर डर बन गया है। यही देखते हुए सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों को नोटिस (Notice) भेज दिया है। इसकी वजह कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट होना था।
सीसीपीए को सौंपी मामले की जांच
दरअसल, सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग की घटनाओं को रोकने और आग के कारणों का पता लगाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को जांच के आदेश दिये हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की वजह क्या है। जांच के बाद सीसीपीए अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। इसके साथ ही स्कूटी निर्माता कंपनी की इसमें कोई भी गलती मिलती है। तो जांच एजेंसी सीसीपीए (CCPA) दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को भी नोटिस भेजेगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग के बाद कंपनियों ने उठाया ये कदम
वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं का संज्ञान लिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने अपने वो स्कूटर मॉडल्स वापिस मंगवाएं हैं, जिनमें आग और ब्लास्ट की घटनाएं सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। जिसके बाद कंपनी ने एस 1 प्रो मॉडल की करीब 1441 यूनिट्स को मार्केट से वापिस ले लिया। इसके साथ ही प्रेज ईवी नामक कंपनी ने भी स्कूटी में ब्लास्ट का पता लगते ही उक्त मॉडल के 3215 स्कूटर मार्केट से वापस ले लिये। इसी तरह प्योर ईवी ने अपनी 2000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को वापिस कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS